किसान आंदोलन के चलते 28 ट्रेनें की गईं रद्द, चेक कर लीजिए कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं इस लिस्ट में!

किसान आंदोलन (kisan agitation) की वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द (Railway cancelled some trains) किया है और कुछ ट्रेनों के रास्ते बदल दिए हैं। देखिए इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट और उसी हिसाब से प्लान कीजिए अपनी यात्रा।

किसान आंदोलन (kisan agitation) को देखते हुए रेलवे ने बहुत सारी ट्रेनों को रद्द (Railway cancelled some trains) किया है। वहीं ऐसी ट्रेनों की लिस्ट भी लंबी है, जिन्हें आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है और उसमें विस्तार से ये बताया है कि कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, ताकि आप अपनी यात्रा प्लान कर सकें। एक बार आप भी इस लिस्ट पर नजर डाल लीजिए कि कहीं आप भी तो इनसे यात्रा नहीं करने वाले हैं। ये रही इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट।
अगले कुछ दिनों की ये ट्रेनें हुईं रद्द

1- नई दिल्ली-जम्मूतवी (02425) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
2- जम्मूतवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 10 नवबंर को रद्द।
3- अमृतसर-हरिद्वार जेएस एक्सप्रेस (02054) ट्रेन 11 नवंबर को रहेगी रद्द।
4- हरिद्वार-अमृतसर जेएस एक्स्प्रेस (02053) ट्रेन 11 नवंबर को रद्द।
5- अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (04624) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
6- सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (04623) ट्रेन 12 नवंबर को रद्द।
7- कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02462) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
8- नई दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस (02461) ट्रेन 11 नवंबर को रद्द।
9- नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस (02011) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
10- कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (02012) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
11- नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (02029) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
12- अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (02030) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
ये पूजा स्पेशल ट्रेनें भी हुईं रद्द

13- जबलपुर-कटरा (01449) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
14- कटरा-जबलपुर (01450) ट्रेन 11 नवंबर को रद्द।
15- डिब्रुगढ़-अमृतसर (05211) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
16- अमृतसर-डिब्रुगढ़ (05212) ट्रेन 12 नवंबर को रद्द।
17- जम्मूतवी-अजमेर (02422) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
18- अजमेर-जम्मूतवी (02421) ट्रेन 11 नवंबर को रद्द।
19- लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (02231) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
20- चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस (02232) ट्रेन 11 नवंबर को रद्द।
21- बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (04888) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
22- ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस (04887) ट्रेन 11 नवंबर को रद्द।
23- दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस (04519) ट्रेन 11 नवंबर को रद्द।
24- बढिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस (04520) ट्रेन 11 नवंबर को रद्द।
25- श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस (02471) ट्रेन 11 नवंबर को रद्द।
26- दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (02472) ट्रेन 11 नवंबर को रद्द।
27- हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (02331) ट्रेन 10 नवंबर को रद्द।
28- जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस (02332) ट्रेन 12 नवंबर को रद्द।
इन ट्रेनों का बदला रास्ता

किसान आंदोलन की वजह से सिर्फ ट्रेनों को रद्द ही नहीं किया गया है, बल्कि एक ट्रेन का रास्ता भी बदला गया है। 10 नवंबर को लालगढ़-डिब्रुगढ़ ट्रेन (05910) का रास्ता बदल दिया गया है। 10 नवंबर को ये ट्रेन हनुमानगढ़-हिसार-भिवानी-रोहतक होते हुए चलेगी। बता दें कि इससे पहले 8 नवंबर को डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस (05909) ट्रेन का भी रास्ता बदला गया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2U8dk80
No comments: