मध्य प्रदेश में बना रहेगा शिवराज का ताज, 28 में से 19 सीटों पर बीजेपी की जीत करीब-करीब तय

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे करीब-करीब स्पष्ट हो चुके हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी 19 सीटों पर जीतती हुई नजर आ रही है। उपचुनावों के बाद सत्ता में वापसी का दावा करने वाली कांग्रेस के खाते में 9 सीटें जा सकती हैं। कई सीटों पर वोटों की गिनती का काम अभी चल रहा है, लेकिन अधिकांश पर जीत-हार अब करीब-करीब क्लियर हो चुका है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक बीजेपी को 12 और कांग्रेस को 3 सीट पर जीत मिली है। ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों के अलावा कांग्रेस केवल आगर में ही मुकाबले में दिखी जहां पार्टी के उम्मीदवार विपिन वानखेड़े कड़े मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल रहे। ग्वालियर के डबरा में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी शुरुआती बढ़त के बाद अब हार की ओर अग्रसर हैं। इमरती अपने समधी और कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे के मुकाबले करीब 6 हजार वोटों से पीछे टल रही हैं। सुमावली सीट पर शिवराज के एक और मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना को हार का सामना करना पड़ा है। कंसाना को कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाहा ने करीब 11 हजार वोटों से हराया। रायसेन जिले की सांची सीट पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी 60 हजार से ज्यादा के अंतर से अपनी सीट बचाने में सफल रहे। सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट पर एक और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस इम्मीदवार पारुल साहू को करीब 41 हजार वोटों से हराया। उपचुनाव के अब तक आए नतीजों और रुझानों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। बीजेपी सरकार को विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 8 सीटें जीतना जरूरी था। पार्टी यह आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि अभी करीब आधी सीटों पर अंतिम नतीजे नहीं आए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2IqLXUv
मध्य प्रदेश में बना रहेगा शिवराज का ताज, 28 में से 19 सीटों पर बीजेपी की जीत करीब-करीब तय
Reviewed by Fast True News
on
November 10, 2020
Rating:
No comments: