ads

कोरोना टीकाकरण के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड जरूरी नहीं होगा : स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने पर टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) के तहत डिजिटल स्वास्थ्य परिचय पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में की थी। कार्यक्रम के अनुसार मिशन के तहत नामांकित प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य परिचय पत्र मिलेगा जो चिकित्सा सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान करेगा। टीकाकरण के लिए डिजिटल स्वास्थ्य जरूरी नहीं होगा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'NDHM, जैसा यह आज मौजूदा रूप में है, NDHM द्वारा तैयार की जा रही डिजिटल पारिस्थितिकी के तहत सेवा प्राप्त करने के लिए डिजिटल आईडी या स्वास्थ्य आईडी को आवश्यक नहीं बनाता। इसलिए यह कहना सही व्याख्या नहीं है कि यह टीकाकरण के लिए आवश्यक होगा और जिनके पास यह नहीं है, उन्हें टीका नहीं लगाया जाएगा।' उन्होंने कहा कि अगर लाभार्थियों के पास स्वास्थ्य परिचय पत्र पहीं है तो अन्य परिचय पत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। केवल पहचान पत्र से होगा काम भूषण ने कहा कि यह लगभग चुनावी परिदृश्य जैसा होगा जहां कई परिचय पत्र का इस्तेमाल किया जाता है और किसी को वोट डालने से नहीं रोका जाता। इसी तरह कोई भी टीकाकरण से वंचित नहीं होगा। उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले कहा कि भारत मजबूत टीका प्रदान प्रणाली तैयार करने पर काम कर रहा है और मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नए स्वास्थ्य डिजिटल कार्ड के साथ इसका डिजिटल नेटवर्क इस्तेमाल किया जाएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31oiqB0
कोरोना टीकाकरण के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड जरूरी नहीं होगा : स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना टीकाकरण के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड जरूरी नहीं होगा : स्वास्थ्य मंत्रालय Reviewed by Fast True News on October 20, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.