ads

BJP ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- 'राष्ट्र विरोधी’ ताकतों का पर्याय हो गई है कांग्रेस

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को कांग्रेस पर 'राष्ट्र विरोधी' ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया। भगवा पार्टी ने यह आरोप कांग्रेस नेता की हाथरस जाने के क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की पत्नी से मुलाकात के आलोक में लगाया। कप्पन की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए बुधवार को कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को एक ज्ञापन भी सौंपा था। 'PFI, कांग्रेस की मदद कर रहे थे कप्पन' BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आरोपी कप्पन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का सदस्य है और वह साम्प्रदायिक राजनीति करता है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि हाथरस में दलित युवती से कथित बलात्कार की घटना के बाद वहां माहौल बिगड़ने जा रहा था। भाटिया ने कहा कि कप्पन का मकसद PFI और राजनीतिक रूप से कांग्रेस की मदद करना था। उन्होंने कहा कि अदालत ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए कप्पन को जमानत देने से इंकार कर दिया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि PFI दिल्ली में दंगों के लिए धन उपलब्ध कराने में शामिल था। 'देशविरोधी लोगों के साथ कांग्रेस' भाटिया ने कहा, 'कप्पन सिद्दीकी, जो PFI से जुड़े हुए हैं, जिन पर संगीन आरोप हैं, अभी जेल में हैं। राहुल उनके परिवार वालों से मिलने गए। ये इसलिए चिंताजनक है। आज ये कहना उचित होगा कि जितने देशविरोधी लोग हैं, उनके साथ कांग्रेस का हाथ है। जितनी ताकते हैं, जो चाहते हैं कि देश में अस्थिरता आए, उनके साथ कांग्रेस है।' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कप्पन के परिवार के सदस्यों से क्या बात हुई इस बारे में कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए। कप्पन की पत्नी से मिले थे राहुल BJP नेता ने कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना हो सकता है लेकिन विपक्ष का काम ये नहीं हो सकता कि वह देश को कमजोर करे। राहुल पिछले तीन दिनों से केरल में हैं। उन्होंने कालपेट्टा के गेस्ट हाउस में कप्पन की पत्नी से मुलाकात की। कप्पन और तीन अन्य लोगों को 7 अक्टूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। मथुरा की एक अदालत ने मंगलवार को उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3jf6jw9
BJP ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- 'राष्ट्र विरोधी’ ताकतों का पर्याय हो गई है कांग्रेस BJP ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- 'राष्ट्र विरोधी’ ताकतों का पर्याय हो गई है कांग्रेस Reviewed by Fast True News on October 21, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.