ads

भारत में उतार पर कोरोना, दो महीने बाद 7 लाख से कम हुए ऐक्टिव केस

नई दिल्‍ली भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7 लाख से कम हो गए हैं। 17 सितंबर को 10.17 लाख के पीक पर पहुंचने के बाद से ऐक्टिव केस घटे हैं। अक्‍टूबर में गिरावट की यह रफ्तार और तेज हो गई है। हालांकि जितनी तेजी से ऐक्टिव केसेज बढ़े थे, कम होने की रफ्तार उससे धीमी है। 7 लाख से 10 लाख ऐक्टिव केस करीब 22 दिन में हुए थे। जबकि 10.17 से 7 लाख से कम मामले होने में महीने भर से ज्‍यादा का वक्‍त लग गया। देश में टोटल कोरोना मामलों की संख्‍या 77.61 लाख से ज्‍यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में 20 हजार से ज्‍यादा ऐक्टिव केस घटेकेंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 54,366 नए मामले सामने आई। इसकी तुलना में 73,979 मरीज डिस्‍चार्ज हुए। रिकवर हो चुके मरीजों की संख्‍या 69,48,497 हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 690 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्‍या बढ़कर 1,17,306 हो गई। गुरुवार के मुकाबले ऐक्टिव मामलों में 20,303 की कमी आई है और फिलहाल देश में कोरोना के 6,95,509 सक्रिय मामले हैं। दो महीने बाद 7 लाख से कम हुए ऐक्टिव केसमार्च महीने में लॉकडाउन लगने के बाद जुलाई-अगस्‍त में कोरोना ने खूब रफ्तार पकड़ी। इस दौरान ऐक्टिव केसेज की संख्‍या में खासा उछाल देखा गया। 22 अगस्‍त को भारत ने 7 लाख ऐक्टिव मामलों का आंकड़ा पार किया था। 17 सितंबर तक यह ट्रेंड जारी रहा। सरकार के अनुसार, इसी दिन कोरोना पीक पर पहुंचा था। उसके बाद ऐक्टिव मामले गिरने शुरू हुए। इस महीने की शुरुआत में करीब 9.50 लाख ऐक्टिव केस थे जो शुक्रवार को घटकर 6.95 लाख रह गए। रिकवरी और ऐक्टिव केस का फासला बढ़ाभारत का रिकवरी रेट 89 पर्सेंट से ज्‍यादा हो गया है। रिकवरी और ऐक्टिव केसेज के बीच का फासला अगस्‍त के बाद से बढ़ता ही चला गया है। 31 अगस्‍त को जहां यह अंतर करीब 6 लाख का था, वहीं अब 61 लाख से ज्‍यादा का डिफरेंस है। लगातार 5वें दिन 60 हजार से कम केसशुक्रवार लगातार पांचवां दिन रहा जब देश में कोरोना के 60,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए। भारत में कोरोना से मृत्‍यु-दर 1.51 प्रतिशत है। कोविड-19 के मामलों ने 7 अगस्‍त को 20 लाख, 23 अगस्‍त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार किया था। 50 लाख कोरोना केस 16 सितंबर को हुए और 16 सितंबर यानी कोरोना पीक से एक दिन पहले, मामले 60 लाख से ज्‍यादा हो गए। कोरोना मामलों ने 70 लाख का आंकड़ा 11 अक्‍टूबर को पार किया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35tXZDU
भारत में उतार पर कोरोना, दो महीने बाद 7 लाख से कम हुए ऐक्टिव केस भारत में उतार पर कोरोना, दो महीने बाद 7 लाख से कम हुए ऐक्टिव केस Reviewed by Fast True News on October 22, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.