ads

जुलाई तक 25 करोड़ भारतीयों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक? पढ़िए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

नई दिल्ली कोरोना के खिलाफ जंग के मोर्चे पर अच्छी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि अगले जुलाई तक भारतीयों को वैक्सीन की 40-50 करोड़ डोज दी जा चुकी होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले साल की शुरुआत तक 1 से ज्यादा स्रोतों से कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले साल जुलाई तक 20 से 25 करोड़ भारतीयों को कोरोना वैक्सीन की 40 से 50 करोड़ खुराक उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस से जुड़ी उच्च स्तरीय मंत्री समूह (जीओएम) की 21वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक ट्वीट में कहा, 'हम देश में टीका के नियोजित वितरण के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।' हर्षवर्धन का बयान ऐसे वक्त आया है जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना के रोजाना आने वाले औसतन नए केसों में पिछले 5 हफ्ते से लगातार गिरावट आ रही है। अब केसों के डबल होने में लगने वाला समय 3 दिन से बढ़कर 74.9 दिन हो चुका है। हर्षवर्धन ने कोरोना जांच की रफ्तार कम होने के संदेहों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, 'फिलहाल 1,927 लैबों के जरिए टेस्टिंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। भारत की टेस्टिंग क्षमता पर बढ़कर 15 लाख टेस्ट प्रतिदिन हो गई है। पिछले 24 घंटों में करीब 11 लाख सैंपलों की जांच की गई।' बात अगर कोरोना के आंकड़ों की करें तो मंगलवार को पिछले 24 घंटे में नए मामलों की संख्या घटकर 60 हजार से नीचे आ गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 55,342 नए केस सामने आए। 706 नई मौतों के साथ कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,09,856 हो गई है। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 71,75,880 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 62 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। लगातार 5 दिनों से देश में रोजाना 75 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा लगातार 10 दिनों से मौत का आंकड़ा 1000 से नीचे है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2FpTLEq
जुलाई तक 25 करोड़ भारतीयों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक? पढ़िए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा जुलाई तक 25 करोड़ भारतीयों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक? पढ़िए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा Reviewed by Fast True News on October 13, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.