ads

15 मौतें: भारी बारिश से आंध्र और तेलंगाना में 'जल प्रलय', केरल में भी हाई अलर्ट

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मंगलवार को दोनों राज्यों में अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा हाहाकार हैदराबाद में मचा है। तबाही के इस मंजर का कारण बंगाल की खाड़ी में उठे दबाव के कारण बताया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो तेलंगाना में बीते 30 वर्षों से इस तरह की बारिश नहीं हुई। हैदराबाद में तड़के लोगों के ऊपर घरों की बोल्डर गिर पड़े जिससे आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर केरल में भी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद सहित अनेक जगहों पर लगातार बारिश (Hyderabad Rain) की वजह से भयावह स्थिति हो गई है। हैदराबाद की सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं। कहीं हॉस्पिटल में पानी भर गया तो कहीं सड़क पर कार बहती दिखी। खेतों में पानी भरने से फसलों का नुकसान हो गया। बचाव और राहत अभियान लगातार जारी है।


Hyderabad rains: आंध्र और तेलंगाना में बारिश से भारी तबाही, 15 की मौत, केरल में हाई अलर्ट जारी

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मंगलवार को दोनों राज्यों में अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा हाहाकार हैदराबाद में मचा है। तबाही के इस मंजर का कारण बंगाल की खाड़ी में उठे दबाव के कारण बताया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो तेलंगाना में बीते 30 वर्षों से इस तरह की बारिश नहीं हुई। हैदराबाद में तड़के लोगों के ऊपर घरों की बोल्डर गिर पड़े जिससे आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर केरल में भी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है।



सीएम ने जारी किया हाई अलर्ट, राहत कार्य जारी
सीएम ने जारी किया हाई अलर्ट, राहत कार्य जारी

तेलंगाना के हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर सीएम की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, 'सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है। हैदराबाद के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई है।'



दो परिवारों में नवजात समेत 8 की मौत
दो परिवारों में नवजात समेत 8 की मौत

हैदराबाद में जहां दो परिवारों के आठ लोगों की मौत हुई वहीं उनमें एक नवजात बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा मल्लापुर में एक शख्स की बारिश के कारण उतरे करंट में चिपकर मौत हो गई। एक हजार परिवारों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है।



कई जिलों में मची तबाही
कई जिलों में मची तबाही

आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटों में और अधिक भारी बारिश होने की उम्मीद है, दक्षिणी राज्य में एक उच्च अलर्ट लग गया है। विशाखापट्टनम, पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिलों में भी कई घटनाएं हुई हैं। दीवार गिरने और डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में 100 से अधिक स्थानों मुख्य रूप से पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टन और कृष्णा जिलों में बारिश -11.5 सेमी से 24 सेमी तक दर्ज की गई।



लोगों से घरों से बाहर निकालने के लिए नाव का किया गया प्रयोग
लोगों से घरों से बाहर निकालने के लिए नाव का किया गया प्रयोग

हैदराबाद में बाढ़ जैसी स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए बोट का इस्तेमाल किया गया। राज्य की आपदा राहत फोर्स और फायर सर्विस टीम ने टोली चौकी इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकाला।



केरल में हाई अलर्ट जारी
केरल में हाई अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पठानमथिटा के अलावा अन्य जिलों में बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से केरल में भारी बारिश हो रही है। मध्य केरल के कई घरों में बारिश और तेज हवा में मामूली नुकसान हुआ और कुछ स्थानों पर पेड़ उखड़ गए।





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34WakAt
15 मौतें: भारी बारिश से आंध्र और तेलंगाना में 'जल प्रलय', केरल में भी हाई अलर्ट 15 मौतें: भारी बारिश से आंध्र और तेलंगाना में 'जल प्रलय', केरल में भी हाई अलर्ट Reviewed by Fast True News on October 13, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.