NEET, JEE का एग्जाम क्यों जरूरी, शिक्षा मंत्री ने दिया चीन और जर्मनी का उदाहरण

नई दिल्ली नीट (NEET) और जेईई (JEE) परीक्षा (NEET- JEE 2020) को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ( Nishank) ने इसे छात्रों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी बताया है। उन्होंने चीन और जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर परीक्षा कराने में और देरी हुई तो यह साल जीरो एकेडमिक साल में बदल जाएगा जो सही नहीं होगा। चीन और जर्मनी का दिया उदाहरण शिक्षा मंत्री चीन में होने वाले नैशनल कॉलेज प्रवेश परीक्षा Gaokao Exam और जर्मनी में उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा Abitur का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि इन देशों में कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवेश परीक्षाएं आयोजित हुई हैं। निशंक बोले, जीवन चलने का नाम शिक्षा मंत्री ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ को दिए इंटरव्यू में इस परीक्षा के बार में बात की। उन्होंने कहा कि हालांकि देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है लेकिन एकेडिमक और छात्रों का करियर को बर्बाद नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'जीवन बढ़ने का नाम है और हमें मजबूत बनना होगा।' बता दें JEE की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होगी और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी। राजनीतिक दलों को निशंक की नसीहत निशंक ने छात्रों के हित को देखते हुए इस मुद्दे पर अनावश्यक बयानबाजी से बचना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस समेत देश के कई विपक्षी दल परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारियों के लिए नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर तरह की सावधानी बरती है। उन्होंने कहा मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह के तहत परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए हर तरह के उपाय किए गए हैं। 2020-21 एकेडमिक सत्र पर यह बोले निशंक 2020-21 एकेडिमक सेशन के सवाल पर निशंक ने कहा, 'हम गृह मंत्रालय के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। कोविड-19 के बाद स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थाओं को खोलने को लेकर फैसला हुआ है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से इस बारे में सलाह मशविरा किया गया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन परीक्षाओं को पूर्व में दो बार स्थगित किया जा चुका है। अब अधिकांश छात्र और उनके अभिभावक चाहते हैं कि परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजिक हो। निशंक ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court on NEET Exam)ने भी अपने फैसले में यह भी कहा कि हम छात्रों का एकेडमिक वर्ष खराब नहीं कर सकते। उन्होंने राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर बेवजह विरोध और राजनीति नहीं करने का आग्रह किया है। 15.3 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए JEE (Main) के बाद NTA ने बुधवार को NEET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card For NEET Exam) जारी किए। कल रात 8 बजे तक कुल 15.3 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा चुके हैं, जिसमें 7.9 लाख कार्ड नीट परीक्षा के हैं। बता दें कि 9.5 लाख छात्र JEE (Main) परीक्षा में शामिल होंगे जबकि NEET के लिए करीब 15 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34EPTtj
NEET, JEE का एग्जाम क्यों जरूरी, शिक्षा मंत्री ने दिया चीन और जर्मनी का उदाहरण
Reviewed by Fast True News
on
August 27, 2020
Rating:
No comments: