बिहार चुनावः रिटायर्ड IAS-IPS चाहते हैं RJD टिकट, अब तक 900 नेताओं ने डाली अर्जी

पटना आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी+जेडीयू खेमे के एनडीए और आरजेडी+कांग्रेस की अगुवाई वाली महागठबंधन से होना तय माना जा रहा है। ऐसे में स्वभाविक है कि बिहार विधानसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी भाग्य आजमाना चाहते हैं उनमें से ज्यादातर इन्हीं पार्टियों से टिकट चाहेंगे। आरजेडी भले ही विपक्ष में है और उसके सत्ता में आने के कठिन राह दिख रहे हैं लेकिन इस पार्टी से टिकट चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त देखने को मिल रही है। आरजेडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 900 नेताओं ने के लिए दावेदारी पेश की है। खास बात यह है कि जिन लोगों ने आरजेडी से टिकट के लिए आवेदन किया है उनमें रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस की लंबी फेहरिस्त है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक, पुलिस सेवा, आयकर की प्रथम श्रेणी की नौकरी से रिटायर हुए करीब 40 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा भारी संख्या में प्रोफेसर और डॉक्टरों ने भी आरजेडी से टिकट के लिए आवेदन किया है। पार्टी ने कुछ ऐसे रिटायर्ड अफसरों के नाम सार्वजनिक किए हैं जिन्होंने टिकट के लिए आवेदन किया है। रिटायर्ड सेल्सटैक्स कमिश्नर दिंगबर तिवारी, डीजी रैंक के अधिकारी रहे अशोक कुमार गुप्ता, रिटायर्ड आईपीएस श्रीधर मंडल आदि ऐसे नाम हैं जो रिटायरमेंट के बाद आरजेडी के टिकट के जरिए राजनीति में एंट्री करना चाहते हैं। पार्टी की ओर से बताया गया है कि सबसे ज्यादा टिकट के लिए आवेदन पटना और मगध प्रमंडल से आए हैं। इन दोनों प्रमंडलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए 360 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल की 34 विधानसभा सीटों के लिए 250 से ज्यादा नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। सारण और तरहुत प्रमंडल की 73 विधानसभा सीटों के लिए 140 लोगों ने दावेदारी पेश की है। दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया प्रमंडल की 67 विधानसभा सीटों के लिए 150 नेताओं ने दावेदारी पेश की है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि टिकट दावेदारों की सूची देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में आरजेडी किस स्थिति में है। हम प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे और डबल ईंजन की झूठी सरकार को हटाएंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YBjSia
बिहार चुनावः रिटायर्ड IAS-IPS चाहते हैं RJD टिकट, अब तक 900 नेताओं ने डाली अर्जी
Reviewed by Fast True News
on
August 26, 2020
Rating:
No comments: