Corona in India: एक दिन में 76 हजार से ज्यादा केस, बस अमेरिका से पीछे!

भारत में कोरोना (Corona in India) के हर रोज बढ़ते आकड़ों ने देश के सामने चिंता पैदा कर दी है। बुधवार को पहली बार रेकॉर्ड 76,014 केस दर्ज किए गए इससे पहले भारत में 22 अगस्त को सबसे ज्यादा 70,488 नए केस दर्ज किए गए थे। बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना की बढ़ती संख्या से टेंशन बढ़ रही है। देश में पिछले (Corona Death toll in India) 11 दिनों में 10 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

देश में कोरोना से अबतक 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मरीजों की संख्या 33 लाख के पार जा पहुंच गई है। बुधवार को कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण देश में 1,009 लोगों की मौत हुई है।
11 दिन में 10 हजार लोगों की मौतें

पिछले 11 दिनों में देश में कोरोना महामारी के कारण 10 हजार लोगों की मौत हुई है। हालांकि इससे पहले 10 हजार लोगों की मौत 10 दिनों में ही हुई थी। 15 अगस्त तक मौतों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंचा था और मृत्युदर घटकर 1.9 फीसदी हो गया था। लेकिन बुधवार को मृत्युदर बढ़कर 1.8 प्रतिशत पहुंच गया है।
बुधवार को 1,009 लोगों की मौत

बुधवार को अकेले एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 60,543 पहुंच गया है। देश में कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कर्नाटक में बुधवार को अकेले 133 लोगों की मौत हुई है।
एक दिन में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर

बुधवार को भारत में 76,014 नए केस मिले हैं। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले अमेरिका में 17 जुलाई को 76,930 नए केस और 25 जुलाई को 78,427 नए केस दर्ज किए गए थे।
7 राज्य दे रहे हैं बड़ी टेंशन

महाराष्ट्र समेत 7 राज्य टेंशन दे रहे हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को सबसे ज्यादा 14,888 नए केस दर्ज किए गए। जबकि कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल, ओडिशा, हरियाणा और उत्तराखंड में तेजी से नए मरीजों की संख्या बढ़े हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31wX6d6
No comments: