ads

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई

रवि सिन्हा, रांची बहुचर्चित चारा घोटाला () मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट () में सुनवाई टल गई। अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 11 सितंबर निर्धारित की है। लालू प्रसाद के अधिवक्ता, प्रभात कुमार ने बताया कि सीबीआई की ओर से अपने सीनियर अधिवक्ता के बीमार रहने की वजह से सुनवाई टालने का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। 11 सितंबर तक टली सुनवाईआरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव की ओर से ये जमानत याचिका दायर की गई है। ये मामला चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा है। जिसमें सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से सुनाई गई सजा की आधी से ज्यादा अवधि पूरा होने का हवाला देते हुए जमानत देने का आग्रह किया गया है। याचिका में उनकी बीमारी का भी जिक्र किया गया है। इसे भी पढ़ें:- जमानत याचिका में बीमारी का भी जिक्रयाचिका में कहा गया कि लालू यादव डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, हाइपर यूरिसिमिया, किडनी स्टोन, फैटी हेपेटाइसिस और प्रोस्टेट जैसी बीमारियों से जूझ रहे है। इस वजह से उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में न रखकर रिम्स में भर्ती कराया गया है। जमानत याचिका पर सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश सिंह की अदालत में सूचीबद्ध थी, लेकिन शुक्रवार को मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इसे भी पढ़ें:- एक और मामले में अक्टूबर में दाखिल की जाएगी जमानत याचिकापूरे मामले में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने यह भी बताया कि पहले के एक मामले में आरजेडी मुखिया को जमानत मिल गई है। वहीं दूसरे मामले में जमानत की अर्जी दाखिल कर दी गई है, जबकि तीसरे मामले में आधी सजा की अवधि अक्टूबर में पूरी होगी, जिसके बाद उस मामले में भी जमानत याचिका दाखिल की जाएगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YH2WH2
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई Reviewed by Fast True News on August 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.