ads

लॉकडाउन के बीच पटना में आज से खुलेंगे मॉल और शॉपिंग स्टोर्स, मानने होंगे ये नियम

पटना बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in Bihar) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक सूबे में 1.28 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना संकट को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) ने प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) घोषित कर रखा है। इस बीच राजधानी पटना में लोगों थोड़ी राहत देते हुए प्रशासन ने कुछ मॉल और शॉपिंग स्टोर्स खोलने का फैसला लिया है। शुक्रवार से राजधानी के कुछ मॉल खोलने को लेकर आदेश जिलाधिकारी कुमार रवि जारी कर दिया है। साथ ही कई दिशानिर्देश भी जारी किए गए है, जिनका पालन मॉल संचालकों को करना होगा। पटना के डीएम ने जारी किया आदेशपटना के डीएम कुमार रवि ने सिंगल ब्रांड के मॉल समेत कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति दी है। बताया जा रहा कि इस संबंध में मॉल संचालकों की ओर से जिला प्रशासन को एक आवेदन दिया गया था, जिसमें मॉल खोलने की अनुमति मांगी गई थी। फिलहाल प्रशासन ने मॉल संचालकों को कई दिशानिर्देशों के साथ इसे खोलने की अनुमति दी है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनेटाइजेशन जैसी कई अहम बातों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। मल्टी ब्रांड के मॉल को खोलने की अभी इजाजत नहीं दी गई है। इसे भी पढ़ें:- इन गाइडलाइंस का करना होगा पालनजानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खुलने वाले मॉल और शॉपिंग स्टोर्स में जरूरी गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों की एंट्री होगी। इसमें ग्राहकों की मॉल में एंट्री से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही मास्क पहनकर रखना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा, साथ ही इन मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में काम करने वाले सभी स्टाफ और संचालकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। वहीं प्रशासन ने खुलने वाले मॉल में बीच-बीच में जांच अभियान भी चलाने का फैसला लिया है। बिहार में 6 सितंबर तक लॉकडाउनदरअसल, बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन घोषित कर रखा है। हालांकि, सरकार ने स्थानीय प्रशासन को स्थिति के मद्देनजर जरूरी फैसले लेने के निर्देश जारी किए हैं। इसी को देखते हुए पटना प्रशासन ने आम लोगों की सहूलियत के लिए कुछ सिंगल ब्रांड मॉल और शॉपिंग स्टोर्स को खोलने का फैसला लिया। लॉकडाउन के बीच कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार ने प्रदेश में बसों का परिचालन शुरू करने का भी फैसला लिया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2EM8Gbd
लॉकडाउन के बीच पटना में आज से खुलेंगे मॉल और शॉपिंग स्टोर्स, मानने होंगे ये नियम लॉकडाउन के बीच पटना में आज से खुलेंगे मॉल और शॉपिंग स्टोर्स, मानने होंगे ये नियम Reviewed by Fast True News on August 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.