ads

सेना के शौर्य पर सबको भरोसा, सिर्फ मोदी को नहीं: राहुल

नई दिल्‍ली कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन के मुद्दे पर को निशाने पर लिया है। एक ट्वीट में रविवार को राहुल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री को सेना के शौर्य पर विश्‍वास नहीं है।' उन्‍होंने आरोप लगाया कि पीएम की 'कायरता ने चीन को हमारी जमीन ले जाने दिया।' राहुल ने यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री के 'झूठ' यह सुनिश्चित करेंगे कि जमीन उनके (चीन) पास ही रहे। पीएम मोदी पर राहुल का वारराहुल ने अपने ट्वीट में कहा, "हर किसी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर यकीन है। सिवाय पीएम के। जिनकी कायरता ने चीन के हमारी जमीन छीन ले जाने दिया। जिनके झूठ यह सुनिश्चित करेंगे कि वह जमीन पर कब्‍जा रखेंगे।" राहुल ने शुक्रवार को कहा था कि भारत सरकार लद्दाख़ में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है। जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है। प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी।" विडियो शेयर कर भी बोला था हमलावायनाड से सांसद राहुल लगातार चीन और कोरोना मैनेजमेंट को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्‍होंने एक विडियो सीरीज शुरू की थी जिसमें वह चीन के मसले पर मोदी सरकार को घेरते नजर आए थे। राहुल ने रक्षा मंत्रालय के एक दस्तावेज के हवाले से सवाल किया था कि प्रधानमंत्री आखिर झूठ क्यों बोल रहे हैं। उस दस्तावेज को बाद में रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटा लिया गया था। इसी के बाद राहुल ने व्‍यंगात्‍मक लहजे में ट्वीट किया था कि 'जब जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं। माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी... गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़। ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है।' पीएम में चीन का नाम लेने की हिम्‍मत नहीं: राहुलरक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से चीनी 'अतिक्रमण' से जुड़े दस्तावेज को हटाए जाने पर राहुल गांधी ने एक और ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'चीन के खिलाफ खड़े होने की बात तो भूल ही जाइए, भारत के प्रधानमंत्री में उनका नाम लेने तक की हिम्मत नहीं है। चीन के हमारे इलाके में होने को नकारने और वेबसाइट से डॉक्युमेंट हटा लेने से तथ्य नहीं बदल जाएंगे।' LAC हो सा LOC, हमने दिया करारा जवाब: पीएमस्‍वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और पाकिस्‍तान का नाम लिए बिना विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया था। उन्‍होंने कहा था, 'भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है। हमारे जवान क्या कर सकते हैं, ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है। LOC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है। मैं आज मातृभूमि पर न्योछावर उन सभी जवानों को नमन करता हूं। आतंकवाद हो या विस्तारवाद भारत आज डटकर मुकाबला कर रहा है। आज दुनिया का भारत पर विश्वास और मजबूत हुआ है।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/345Cavs
सेना के शौर्य पर सबको भरोसा, सिर्फ मोदी को नहीं: राहुल सेना के शौर्य पर सबको भरोसा, सिर्फ मोदी को नहीं: राहुल Reviewed by Fast True News on August 15, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.