श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

गोविंद चौहान, श्रीनगर आतंकियों ने शनिवार रात को श्रीनगर के पंथाचौक में पुलिस तथा सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर हमला किया। मोटर साइकिल पर सवार होकर आए तीन आतंकियों ने एक दम स फायरिंग की और मौके से भाग गए। हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। जिसके बाद आतंकियों को घेर लिया गया। रात से ऑपरेशन जारी है। जिसमें दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि 3 आतंकी मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार रात को सीआरपीएफ तथा पुलिस की सयुक्त टीम ने पंथाचौक इलाके में नाका लगाया हुआ था। नाके पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन हमलावर आए। उन्होंने आते ही जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस तरफ से जवानों की तरफ से कार्रवाई की गई। जिसके बाद आतंकी मौके से भाग गए। उनका पीछा किया गया। एक मोहल्ले में आतंकियों को घेर लिया गया। अतिरिक्त जवानों ने मौके पर आकर पोजीशन को संभाला। जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड शुरु हो गई। एक पुलिसकर्मी घायल इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। देर रात तक आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे। पूरे मोहल्ले को सील किया गया है। ताकि आतंकियों को भागने का मौका ना मिल सके। अंधेरा होने के कारण आपरेशन में मुश्किल आ रही है। क्योंकि यह आबादी वाला इलाका है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34Ju9N2
श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
Reviewed by Fast True News
on
August 29, 2020
Rating:
No comments: