ads

इन दिनों फूलन को क्यों याद कर रहे अखिलेश?

लखनऊ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के पिता मुलायम सिंह यादव फूलन देवी को राजनीति में लेकर आए थे। अखिलेश अब फूलन की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश की सबसे पिछड़ी जातियों में अपना आधार मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं। बीते दिनों की दो ऐसी घटनाएं हैं, जिनका आधार लेकर कहा जा सकता है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अखिलेश जातिगत समीकरण साधने में लग गए हैं। अखिलेश ने पिछले दिनों अपने ट्विटर अकाउंट से ईरानी फिल्ममेकर की फूलन देवी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रोमो ट्वीट किया था। प्रोमो में फूलन को ऐसे महिला के तौर पर दिखाया गया है जो निम्न जाति में पैदा हुई थी और जिसे बिना किसी अपराध के मानसिक और शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ी। पिछली जातियों को लुभाएगी एसपी प्रोमो में बहमई हत्याकांड को फूलन के प्रतिशोध के रूप में सही ठहराया है, जिसका सालों तक बंधक बनाकर मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया था। ईरानी फिल्ममेकर की डॉक्युमेंट्री का प्रोमो साझा करने के साथ अखिलेश ने जाहिर तौर पर डॉक्युमेंट्री के सब्जेक्ट से सहमति जताई है। उन्होंने इसके जरिए साफतौर पर संदेश दिया है कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी न सिर्फ पिछड़ी जातियों को लुभाने की कोशिश करेगी बल्कि कास्ट कार्ड को आक्रामक तरीके से खेलने में भी पीछे नहीं रहेगी। अखिलेश ने 25 जुलाई को फूलन की पुण्यतिथि पर पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि देते हुए इस अंदेशे को और पुष्ट किया है। बता दें कि पूर्व सांसद फूलन देवी को मुलायम सिंह यादव राजनीति में लेकर आए थे। फूलन मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद बनी थीं। वह काची, बिंद, मल्लाह और निषाद समुदाय में काफी लोकप्रिय रहीं। 'ओबीसी विरोधी' योगी सरकार पर निशाना अखिलेश पहले भी अपने कई साक्षात्कारों और भाषणों में खुद को योगी सरकार के ओबीसी विरोधी चरित्र का शिकार साबित कर चुके हैं। वह साल 2017 में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर विधानसभा को गंगाजल से धोने की घटना का खासतौर पर जिक्र करते हैं। अखिलेश यादव को लगता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में जाति और धर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। अखिलेश यह भी नहीं भूले हैं कि योगी सरकार ने कैसे उनके कार्यकाल की परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। यह खबर अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां करें


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2DclXch
इन दिनों फूलन को क्यों याद कर रहे अखिलेश? इन दिनों फूलन को क्यों याद कर रहे अखिलेश? Reviewed by Fast True News on July 27, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.