राजस्थान: कानूनी विचार पर दो खेमों में कांग्रेस!
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की ( news ) अंतर्कलह अब सभी के सामने आ चुका है। यहां प्रदेश में कांग्रेस जहां गहलोत -पायलट खेमे में बंट चुकी है। वहीं सूत्रों का कहना है कि राजस्थान की सियासी मुद्दे के कानूनी रूप लेने के बाद दिल्ली में भी कांग्रेस दो गुटों में तब्दील हो गई है। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान मामले को कानूनी रूप से आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस विभाजित हो गई है। सूत्रों की मानें , तो राजस्थान मामले की सुप्रीम कोर्ट में पहले दिन की सुनवाई से एक दिन पहले से ही कांग्रेस में इस मामले को कानूनी रूप देने को लेकर मतभेद की स्थिति बनीं हुई है। क्या कहना है दोनों धड़ों का यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस में राजस्थान के मसले को लेकर जहां अदालत से बाहर निकालकर राजनीतिक रूप से सुलझाने के पक्ष में दिखाई दे रहा हैं। ये लोग चाह रहे है कि कांग्रेस अपनी याचिका को वापस ले लें, ताकि इस मसले का राजनैतिक समाधान निकलाने की कोशिश की जाए। वहीं कांग्रेस के कुछ लोग अदालत में इस मामले को आगे ले जाने की सिफारिश कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट पर अब सभी की नजर आपको बता दें कि राजस्थान के राजनैतिक संकट और विधानसभा स्पीकर की ओर से अधिकारों के हनन को लेकर लगाई गई याचिका पर देश का सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को सुनवाई करेगा। वहीं इससे पहले हाई कोर्ट में इस मामले में सचिन पायलट गुट और उनके गुट के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दिए गए नोटिस को लेकर याचिका लगाई गई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने मामले को यथास्थिति रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का इंतजार करने के लिए दोनों पक्षों को आदेश दिया था। राहुल गांधी का नरम रुख जानकारों का कहना है कि राजस्थान में सचिन पायलट और उनके बागी विधायकों के अलग होने के बाद से ही लगातार राहुल गांधी की ओर से यह कोशिश की जा रही थी कि सचिन पार्टी में लौट आए। इसे लेकर प्रियंका गांधी ने भी सचिन पायलट से कई बार बात की, लेकिन बात नहीं बनीं। यह कहा जा रहा है कि राहुल और प्रियंका की ओर से शुरू से ही इस मामले को बातचीत के जरिए ही सुलझाने की सिफारिश की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर जोशी ने किया सवाल , आपको यहां आने की क्या थी जरूरत सुप्रीम कोर्ट की पहली सुनवाई में भी अदालत की ओर से स्पीकर सी.पी. जोशी से कई सवाल किए गए, जो काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह था कि कोर्ट ने स्पीकर जोशी से पूछा कि आप तो न्यूट्रल पार्टी है, ऐसे में आपको अदालत आने की क्या जरूरत थी। कांग्रेस को यह मानना है कि कोर्ट में ऐसे सवालों से कई तरह के विवाद पैदा हो रहे हैं। वहीं न्यायालय में इस मामले के आगे बढ़ने के बाद विवाद और बढ़ेगा, लिहाजा इसे लेकर दोनों गुट अपनी- अपनी दलील आलाकमान के सामने रख रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3eY7A8Z
राजस्थान: कानूनी विचार पर दो खेमों में कांग्रेस!
Reviewed by Fast True News
on
July 26, 2020
Rating:

No comments: