ads

कोरोना विस्फोट: ये राज्य देने लगे हैं टेंशन

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को रोकने के लिए देश में वैक्सीन (Covid-19 Vaccine Updates) बनाने की पुरजोर कोशिश वैज्ञानिक कर रहे हैं लेकिन कोरोना के नए हॉटस्पॉट से कारण टेंशन बढ़ने लगी है। देश में कोरोना से अबतक करीब 38 हजार लोगों (Corona Death Toll in India) की मौत हो चुकी है।

आंध्रप्रदेश में अभीतक कोरोना के मामले में नियंत्रण में थे और यह राज्य संक्रमण के मामले में 11वें नंबर पर था। लेकिन जुलाई अंत आते-आते एक दिन में करोना संक्रमण के मामले में यह राज्य दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

1-4 जून के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा केस के मामले में महाराष्ट्र नंबर एक पर था। यहां इस दौरान हर रोज करीब 2,545 नए केस सामने आ रहे थे। वहीं दिल्ली में हर रोज करीब 1,290 केस आते थे। तमिलनाडु तीसरे नंबर पर था और यहां रोजाना 1,231 नए कोरोना मरीज मिलते थे। गुजरात 454 के साथ चौथे और पश्चिम बंगाल 344 के साथ पांचवें नंबर पर था।

1-4 जुलाई के बीच दक्षिण के राज्य तमिलनाडु ने टेंशन बढ़ा दी। इस दौरान रोजाना नए केस के मामले में महाराष्ट्र 6,326 के साथ के साथ शीर्ष पर था लेकिन दूसरे नंबर पर तमिलनाडु आ गया। वहां इस दौरान हर रोज करीब 4,209 नए केस सामने आए। दिल्ली में 2,460 नए केस, कर्नाटक में 1,577 और तेलंगाना में 1,493 कोविड-19 के नए केस सामने आए।

अभीतक 11 वें नंबर पर रहे आंध्र में जुलाई के आखिर में कोरोना संक्रमण के मामले अचानक तेजी से बढ़े। 26-29 जुलाई के बीच महाराष्ट्र में हर रोज करीब 8,571 नए केस सामने आए जबकि आंध्र में 7,930 नए केस के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया। तमिलनाडु में इस दौरान रोजाना 6,844 नए केस, कर्नाटक में 5,391 केस और यूपी में 3,475 नए केस सामने आए।

देश में कोरना के मामले करीब 16 लाख के करीब पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 55,079 नए केस सामने आए हैं जबकि 779 लोगों की मौत हुई है। देश में अबतक कोरोने से 35,747 लोगों की मौत हुई है। देश में 30 जुलाई तक 1 करोड़, 88 लाख, 32 हजार, 588 लोगों के कोरोना के टेस्ट हुए हैं।

(देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए



from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://navbharattimes.indiatimes.com/india/corona-blast-in-andhra-move-from-no-11-to-no-2/articleshow/77276188.cms
कोरोना विस्फोट: ये राज्य देने लगे हैं टेंशन कोरोना विस्फोट: ये राज्य देने लगे हैं टेंशन Reviewed by Fast True News on July 30, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.