कोरोना से जंग, 101 वर्षीय अम्मा बनीं मिसाल
तिरुपति आंध्र प्रदेश () के तिरुपति की निवासी 101 साल की बुजर्ग महिला ने को हरा दिया है। श्री वेंकटेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SVIMS) के श्री पद्मावती हॉस्पिटल के वॉर्ड से डिस्चार्ज हुईं बुजुर्ग महामारी से रिकवर कर चुकी हैं। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राम ने बताया, '101 साल की मनगम्मा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उन्हें SVIMS श्री पद्मावती राज्य कोविड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल और सफाईकर्मियों ने उनकी पूरी सेवा की और वह स्वस्थ हो गईं।' उन्होंने बताया, 'कोरोना से रिकवर हो जाने के बाद मनगम्मा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं। वह ऐसे लोगों के लिए उदाहरण हैं, जिन्हें कोरोना की वजह से जिंदगी से डर लगता है। 101 की उम्र में भी वह पूरे हिम्मत और विश्वास के साथ डटी रहीं। इलाज में पूरा सहयोग किया और अब स्वस्थ हो गईं।' बुजुर्ग मनगम्मा के परिजन ने SVIMS के डायरेक्टर डॉक्टर बी. वेनगम्मा सहित पूरे हॉस्पिटल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30RlKU8
कोरोना से जंग, 101 वर्षीय अम्मा बनीं मिसाल
Reviewed by Fast True News
on
July 26, 2020
Rating:

No comments: