ICU में भर्ती कोरोना मरीजों को दूर से कर सकेंगे मॉनिटर
नई दिल्ली कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स और स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इंडियन ने ऐसा सिस्टम बनाया है जिससे आईसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दूर मॉनिटर किया जा सकेगा। आईसीयू का स्टाफ आईसीयू के बाहर से ही मरीजों को वाइटल (महत्वपूर्ण) पैरामीटर चेक कर सकेगा। साथ ही डॉक्टर अपने मोबाइल फोन पर ही उन्हें मॉनिटर कर सकेंगे। इंडियन नेवी ने विशाखापट्नम के हॉस्पिटल में यह सिस्टम लगाया है। नेवी के एक अधिकारी ने बताया कि जब इंडियन नेवी विशाखा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पोर्टेबल मल्टीफीड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड दे रही थी उस वक्त हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने नेवी से आग्रह किया था कि कुछ ऐसा सिस्टम बनाने की सोचें जिससे आईसीयू में भर्ती मरीजों के वाइटल पैरामीटर दूर से भी मॉनिटर किए जा सकते हैं। इससे हेल्थ वर्कर्स कम से कम संक्रमित मरीजों के संपर्क में आएंगे। इसके बाद नेवी ने एक टीम बनाई। जिसमें दो ऑफिसर और विशाखापट्टनम के नेवी डॉकयार्ड के चार कर्मचारी थे। इस टीम ने मरीज के बिस्तर के पास लगे पेशंट मॉनिटरिंग सिस्टम के ऑडियो-विजुअल आउटपुट को एचडीएमआई आउटपुट में तब्दील किया। इसे डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर के जरिए आईसीयू के बाहर एक बड़े स्क्रीन पर डिस्प्ले किया गया, जहां आईसीयू का स्टाफ बैठता है। इसी तरह आईसीयू के सभी 48 बेड के पेशंट मॉनिटरिंग सिस्टम को इससे जोड़ा गया। इसके जरिए सभी मरीजों के वाइटल पैरामीटर को बाहर से ही देखा जा सकता है, सभी मरीजों के बारे में एक साथ भी देखा जा सकता है या किसी एक मरीज के पैरामीटर पर जूम कर उसे देखा जा सकता है। अगर किसी मरीज का वाइटल पैरामीटर ऊपर-नीचे हो रहा होगा तो यह ऑडियो अलार्म भी देगा। आईसीयू के बाहर स्क्रीन पर दिख रहा मरीजों का वाइटल पैरामीटर डॉक्टर्स इंटरनेट के जरिए अपने मोबाइल में भी देख सकते हैं। वह इंटरनेट के जरिए कहीं भी किसी भी वक्त आईसीयू में भर्ती अपने 48 मरीजों को मॉनिटर कर सकते हैं। नेवी की टीम ने यह काम 6 दिन में किया। इस हॉस्पिटल में आसपास के चार जिलों के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YP63h3
ICU में भर्ती कोरोना मरीजों को दूर से कर सकेंगे मॉनिटर
Reviewed by Fast True News
on
May 11, 2020
Rating:

No comments: