ads

कोरोना: महाराष्ट्र ने केंद्र से मांगे अर्धसैनिक बल

मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना मामलों की तादाद 14,781 तक पहुंच गई है। इस बीच महाराष्ट्र पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। ईद की तारीख भी नजदीक है। ऐसे में उद्धव सरकार ने शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार से 20 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की मांग की है, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है। ने कहा कि कोरोना महामारी और इसके प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस दिनरात मेहनत कर रही है। पुलिस इन दिनों बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रही हैं। अभी रमजान चल रहा है और ईद आने वाली है। हम नहीं चाहते हैं कि पुलिस काम के बोझ तले दबे और घबरा जाए इसलिए केंद्र से मदद मांगी गई है। कोरोना की चपेट में राज्य में पहले से ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 32 कंपनियां तैनात हैं और वे महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं। गृह मंत्री ने कहा, महाराष्ट्र के कई पुलिसकर्मी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। वे लगातार कोरोना पाजिटिव हो रहे हैं। पुलिसवालों को आराम करने और फिर से ठीक होने के लिए समय की आवश्यकता है, जो उन्हें नहीं मिल पा रहा है। ईद के दौरान कानून-व्यवस्था पर फोकस गृहमंत्री ने कहा कि रमजान ईद है। इस दौरान हमें कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए और ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है। हम उसे लेकर परेशान हैं इसलिए हमने केंद्र से पुलिस की मदद के लिए 20 सीएपीएफ कंपनियों को तत्काल तैनात करने के लिए कहा है, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र पुलिस अबतक के आंकड़ों पर गौर करें तो डिपार्टमेंट के 8 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। इसमें 5 पुलिसकर्मी मुंबई के हैं जबकि एक-एक पुणे, सोलापुर और नासिक ग्रामीण से हैं। महाराष्ट्र में कुल 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस महामारी से संक्रमित हैं। मुंबई पुलिस विभाग के 400 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YZ5Do8
कोरोना: महाराष्ट्र ने केंद्र से मांगे अर्धसैनिक बल कोरोना: महाराष्ट्र ने केंद्र से मांगे अर्धसैनिक बल Reviewed by Fast True News on May 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.