कोरोना के कारण आर्थिक संकट में एनजीओ
नई दिल्लीकोरोना के इस संकटकाल में दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने वाले कई एनजीओ को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कोविड-19 संकट से निपटने के लिए उन्हें पहले दिए गए फंड में से अधिकांश को हटा दिया गया है। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के महासचिव प्रशांत वर्मा का कहना है कि वह अपने कर्मचारियों को पिछले दो महीनों में वित्तीय संकट के कारण सिर्फ 65 प्रतिशत वेतन दे पाए हैं और यदि डोनेशन नहीं मिलता है तो उनके पास अपने 120 स्टाफ मेंबर को इस महीने देने के लिए कुछ भी रुपये नहीं होंगे। वर्मा ने कहा कि उनका संगठन कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) है, जिसे कई व्यक्तियों व कई कंपनियों से अनुदान प्राप्त होता था, खासकर मार्च के दौरान क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होता था। लेकिन इस साल कोई पैसा नहीं मिला। उन्होंने कहा की सारा फंड कोविड-19 की तरफ ट्रांसफर हो गया है। बता दें कि भारत में जनगणना 2011 के अनुसार, 2.68 करोड़ लोग 'विकलांग' थे, जो देश की कुल आबादी का 2.21 प्रतिशत था।सामाजिक कार्यकर्ता और दिव्यांग मित्र ज्योति संगठन के संस्थापक मधु सिंघल ने कहा कि यह उनके लिए एक बहुत ही नई स्थिति है और अभी इसे एक महीने हो गए हैं लेकिन हमें आने वाले महीनों में और कठिनाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि हम जानते हैं कि कोरोनो वायरस का संकट जल्द खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम सीएसआर फंड और सामान्य दान पर निर्भर हैं। पिछले एक महीने में कोई दान नहीं किया गया।दिव्यांग लोगों के साथ काम करने वाले आरुषि नामक संगठन के संस्थापक सदस्य अनिल मुदगल ने कहा कि उनके संगठन को भी मिलने वाला फंड पूरी तरह बंद हो गया है। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि अगले महीने से क्या होगा। हम तनाव में हैं। हम अलग-अलग तरीकों की तलाश कर रहे हैं। उद्धव फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी चेतन शर्मा ने कहा कि कोरोनोवायरस संकट के कारण कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हुआ है और कई ने सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों को सीएसआर योगदान देना बंद कर दिया है। शर्मा ने कहा, हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि खुद को कैसे बनाए रखा जा सकता है। सभी की प्राथमिकता कोरोना वायरस है। हमें कोई फंड नहीं मिल रहा है और मानवीय आधार पर हम अपने कर्मचारियों को जाने के लिए नहीं कह सकते।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2WWcSLh
कोरोना के कारण आर्थिक संकट में एनजीओ
Reviewed by Fast True News
on
May 10, 2020
Rating:

No comments: