ads

गैस लीक कांड: विजाग में अब काबू में स्थिति

नई दिल्ली आंध्र प्रदेश की पोर्ट सिटी विशाखापत्तनम में गुरुवार को हुए गैस लीक कांड (Gas Leakage) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। केंद्र ने बताया कि जिस LG Polymers प्लांट से गैस लीक हुई है, वहां के आस-पास के इलाकों में रहने वाले 200 से 250 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालात अब नियंत्रण में हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम डटी हुई है। नैशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के डायरेक्टर जनरल एस. एन. प्रधान ने बताया कि विजाग (विशाखापत्तनम) में हालात अब नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि अब फैक्ट्री से गैस बहुत कम लीक हो रही है। प्रधान ने कहा, 'विजाग में स्थिति अब नियंत्रण में है। एनडीआरएफ वहां तब तक रहेगी जब तक कि लीकेज पूरी तरह बंद न हो जए।' दूसरी तरफ नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA)ने बताया कि यह एक केमिकल डिजास्टर है, इसलिए कई मोर्चों पर काम करने की जरूरत है। NDMA ने कहा कि ऐसे हादसों में केमिकल मैनेजमेंट से लेकर, लोगों को जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा मुहैया कराने और प्रभावित इलाके से सभी लोगों को निकालना जरूरी होता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3bipH7O
गैस लीक कांड: विजाग में अब काबू में स्थिति गैस लीक कांड: विजाग में अब काबू में स्थिति Reviewed by Fast True News on May 07, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.