मुंबई में कोरोना से इतनी मौतें क्यों, कहां चूक?
नई दिल्ली महाराष्ट्र के मुंबई में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। इन बढ़ते मामलों को रोकने के लिए केन्द्र ने एक स्पेशल टीम बनाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में बनाई गई इस टीम में मंत्रालय की इमर्जेंसी मेडिकल रिलीफ विंग के लोग शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर इस बात का पता लगाएंगे कि मुंबई में क्या गलत हो रहा है। हमें यह देखना होगा कि चीजों को कैसे बेहतर बनाया जाए ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।' इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने महाराष्ट्र और गुजरात के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। जिसके बाद लव अग्रवाल के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम बनाकर उसे मुंबई भेजा गया है। मुंबई में भारी समस्याएं अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम कोविड-19 की जांच और उसके नियंत्रण उपायों को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा कि मुंबई को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और केंद्रीय टीम के हस्तक्षेप की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, 'मुंबई में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की समस्या है, विशेष रूप से अस्पतालों में डॉक्टरों और बेड की उपलब्धता एक बड़ा मुद्दा है। अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि टेस्ट कैसे किया जाता है, और शहर के स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को लेकर स्थानीय प्रशासन किस तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है।' धारावी में संभव नहीं था होम आइसोलेशनइससे पहले, केंद्र सरकार की एक इंटर-मिनिस्ट्रियल टीम ने मुंबई का दौरा किया था और सिफारिश की थी कि धारावी में 2,000 से 3,000 लोगों को संस्थागत रूप से क्वारंटीन किया जाए क्योंकि एशिया के दूसरे सबसे बड़े स्लम में हम आइसोलेशन संभव नहीं था। केंद्र की टीम ने धारावी, वडाला और गोवंडी के हॉटस्पॉट का दौरा किया था। मोबाइल टॉइलेट्स स्थापित करने का दिया था सुझाव टीम ने पाया कि पब्लिक टॉइलट का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को अपने घरों से बाहर आना पड़ा। इसे देखते हुए टीम ने सुझाव दिया कि मोबाइल-टॉयलेट्स को हाई-कन्टेंमेंट ज़ोन में स्थापित किया जाए। पैनल ने यह भी सिफारिश की थी कि मुंबई अपनी परीक्षण संख्या बढ़ाए और हॉटस्पॉट्स में निगरानी के लिए वॉलंटिअर्स का उपयोग करे। आपको बता दें कि मुंबई में अब तक 11394 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक 437 लोगों का मौत हो चुकी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YHvmS4
मुंबई में कोरोना से इतनी मौतें क्यों, कहां चूक?
Reviewed by Fast True News
on
May 07, 2020
Rating:

No comments: