ads

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को एम्‍स से छुट्टी

नई दिल्‍ली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से छुट्टी दे दी गई है। वह मंगलवार दोपहर अपने घर के लिए रवाना हुए। उन्‍हें 10 मई की रात को सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्‍स लाया गया था। यहां उन्‍हें कार्डियक इन्‍टेसिव केयर यूनिट में रखा गया था। हालत सुधरने के बाद, उन्‍हें प्राइवेट रूम में शिफ्ट किया गया। डॉक्टर नितिश नायक की देखरेख में तबीयत सुधरने के बाद उन्‍हें डिस्‍चार्ज करने का फैसला हुआ। ड्रग रिएक्‍शन से हुई बेचैनीएम्‍स सूत्रों के मुताबिक, नई दवा का रिएक्शन होने के चलते मनमोहन सिंह को बैचेनी महसूस होने लगी थी। उन्‍होंने बताया, दवा लेने के बाद फैब्राइल रिक्शन होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, ताकि वह डॉक्‍टर्स की निगरानी में रह सकें। उनका बुखार भी कंट्रोल में है। ऐहतियात के तौर पर डॉ सिंह का कोरोना वायरस टेस्‍ट भी कराया गया था। उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। हार्ट पेशेंट हैं मनमोहनपूर्व पीएम मनमोहन को हार्ट संबंधी परेशानियां हैं। दो बार उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी है। 1990 में यूनाइटेड किंगडम में उनकी पहली बार बाईपास सर्जरी हुई थी। 2004 में एस्‍कॉर्ट्स में एंजियोप्‍लास्‍टी हुई। साल 2009 में वह एम्‍स में भर्ती हुए थे। तब उनकी ब्‍लॉक्‍ड आर्टरीज को ओपन करने के लिए एक और बाईपास सर्जरी की गई। डॉ. मनमोहन सिंह डायबिटीज के भी मरीज हैं। राजस्‍थान से RS सांसद हैं मनमोहनजानेमाने अर्थशास्त्री और कांग्रेस के सीनियर नेता मनमोहन सिंह फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। इस दौरान उन्‍होंने संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार चलाई।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3dzWFlq
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को एम्‍स से छुट्टी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को एम्‍स से छुट्टी Reviewed by Fast True News on May 12, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.