ads

बिहार में बढ़ा कोरोना, अब 879 कोरोना पॉजिटिव

पटना बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण () के 118 नए मामले सामने आए। इसके बाद प्रदेश में कोविड-19 (Covid19) से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 879 हो गई है । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि पटना में 17, खगड़िया, पश्चिम चंपारण एवं जहानाबाद में 16-16, रोहतास में 13, नालंदा में 12, मधुबनी में चार, मुजफ्फरपुर में तीन, गोपालगंज, औरंगाबाद सारण, नवादा, शेखपुरा एवं समस्तीपुर में दो-दो और बांका, पूर्णिया, भागलपुर, सिवान, कटिहार, भोजपुर, मुंगेर, जमुई, लखीसराय में एक-एक शख्स के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संजय कुमार ने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। संजय ने बताया कि सोमवार देर रात कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए (बेगूसराय जिले में नौ, दरभंगा में दो और सुपौल में एक) मामले सामने आए थे। संक्रमण से अबतक कुल छह मरीजों (मुंगेर, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली एवं सीतामढ़ी जिले में एक-एक) की मौत हो चुकी है। बिहार के सभी 38 जिले अब कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पढ़ें: कहां-कितने मरीज? बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में (116) सामने आए हैं। इसके बाद पटना में 80, रोहतास में 72, नालंदा में 63, बक्सर में 56, बेगूसराय में 40, सिवान में 34, कैमूर में 32, मधुबनी में 30, पश्चिम चंपारण और खगड़िया में 27—27, भागलपुर में 26, गोपालगंज में 22, जहानाबाद में 21, भोजपुर में 21, दरभंगा में 18, औरंगाबाद एवं नवादा में 15-15, पूर्वी चंपारण में 14, कटिहार, मुजफ्फरपुर, अरवल में 12—12, समस्तीपुर में 11, सहरसा, सारण एवं शेखपुरा में 10-10, मधेपुरा एवं किशनगंज में नौ-नौ, गया में आठ, सीतामढ़ी, बांका में सात-सात, लखीसराय, सुपौल में पांच-पांच, अररिया, वैशाली एवं पूर्णिया में चार-चार, शिवहर में तीन, जमुई में एक मामला आया है। बिहार में अबतक कोरोना वायरस के संदिग्ध 37430 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 383 मरीज ठीक हुए हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SZbK8l
बिहार में बढ़ा कोरोना, अब 879 कोरोना पॉजिटिव बिहार में बढ़ा कोरोना, अब 879 कोरोना पॉजिटिव Reviewed by Fast True News on May 12, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.