एयर इंडिया की 19 मई से स्पेशल घरेलू उड़ानें
वी. अयप्पन, चेन्नै देश में जगह-जगह फंसे लोगों को घर तक पहुंचाने में मदद के लिए एयर इंडिया 19 मई से 2 जून के बीच स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इनमें से ज्यादातर फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से होंगी। चेन्नै के लिए एक फ्लाइट होगी। यह होगी कोच्चि-चेन्नै फ्लाइट जो 19 तारीख को चलेगी। दिल्ली के लिए 173, मुंबई के लिए 40, हैदराबाद के लिए 25 और कोच्चि के लिए 12 फ्लाइटें होंगी। दिल्ली से जो फ्लाइट्स होंगी वो जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अमृतसर, कोच्चि, अहमदाबाद, विजयवाड़ा, गया, लखनऊ और कुछ दूसरे शहरों के लिए होंगी। एयर इंडिया मुंबई से विशाखापत्तनम, कोच्चि, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और विजयवाड़ा के लिए स्पेशल फ्लाइट लगाएगी। इसके अलावा हैदराबाद से मुंबई और दिल्ली के लिए भी फ्लाइट्स होंगी। बेंगलुरु से भी मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए फ्लाइट होगी। इसके अलावा भुवनेश्वर से एक फ्लाइट बेंगलुरु आएगी भी। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शेड्यूल तैयार हो चुका है। अधिकारी ने बताया, 'हम सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इस शेड्यूल को विदेश में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने के दूसरे चरण के हिस्से के तौर पर तैयार किया गया है। सरकार ने कहा है कि दूसरे चरण में घरेलू उड़ानों को भी इजाजत दी जाएगी।' इनमें से कुछ फ्लाइटों का शेड्यूल इस तरह तैयार किया जाएगा ताकि विदेश से आने वाले भारतीय अपने होम स्टेट के लिए इन उड़ानों का इस्तेमाल कर सकें। एक अधिकारी ने बताया कि यह क्वारंटीन रूल्स पर भी निर्भर होगा। एक अधिकारी ने बताया कि पहले ये स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स 15 मई से शुरू होने वाली थीं लेकिन उन्हें 17 मई तक के लिए स्थगित किया गया। अब इन्हें 19 मई से शुरू करने का फैसला किया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इन स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए लोगों को एयरलाइन की साइट से टिकट बुक करनी होगी। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स को हैंडल करने की तैयारियां चल रही हैं क्योंकि ऐसे संकेत हैं कि प्राइवेट एयरलाइंस को भी घरेलू उड़ानों की इजाजत दी जा सकती है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Lo9ZNN
एयर इंडिया की 19 मई से स्पेशल घरेलू उड़ानें
Reviewed by Fast True News
on
May 13, 2020
Rating:

No comments: