पीएम 11 मई को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार यानि 11 मई को देश के सभी सीएम के साथ एक और मीटिंग करेंगे जिसमें 17 मई के बाद की रणनीति पर चर्चा होगी। उस दिन लॉकडाउन के तीसरे चरण की मियाद समाप्त हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीएम के साथ यह पांचवीं विडियो कॉन्फ्रेसिंग मीटिंग होगी। सूत्रों के अनुसार सोमवार को होने वाली मीटिंग में सभी सीएम को बोलने का मौका दिया जाएगा। पीएम ने सभी सीएम से आग्रह किया है कि वे 17 मई के बाद वह अपने राज्य की जरूरतों के हिसाब से राय दे। इससे पहले रविवार को कैबिनेट सेक्रेटरी की सभी राज्यों की चीफ सेक्रेटरी से मीटिंग हुई जिसमें आम राय बनी कि अब लॉक डाउन को देशव्यापी स्तर पर बढ़ाना उचित नहीं होगा और आर्थिक गतिविधियेां को शुरू करने का समय आ गया है। राज्य बनाएंगे आगे की रणनीति सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार हालात को देखते अब आगे की रणनीति तय करने का जिम्मा राज्यों को दे सकता है। अब तक मिले संकेतों के अनुसार 17 मई के बाद देशव्यापी लॉक डाउन को समाप्त किया जा सकता है या इसे महज कॉमन गाइडलाइंस तक सीमित किया जा सकता है। बाकी राज्य अपने-अपने हिसाब से इसे तय करेंगे। केंद्र का मानना है कि भले कोरोना के मामले अभी नहीं रुके हैं लेकिन उसके प्रसार के ग्राफ देखने से कहां-कहां एहतियात देने की जरूरत है वह अब पुख्ता रूप से पता चल रहा है। केंद्र पूरे देश को एक कानून के दायरे में बांधने के पक्ष में नहीं केंद्र का मानना है कि 10 राज्यों के कुछ इलाकों में ही कुल मरीजों का 80 से 90 फीसदी केस है। इसीलिए अब केंद्र एक ही कानून के दायरे से पूरे देश को बांधने के पक्ष में नहीं है। कई राज्य सरकार ने भी ऐसा ही संकेत दिया है। सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम का राज्यों का दौरा भी इसी रणनीति को तय करने की दिशा में था। अधिकारियों के अनुसार, अब जिस तरह कोरोना के प्रसार को रोकना सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है तो उसी तरह अब बंद पड़ी आर्थिक गतिविधि को भी शुरू करना उतना ही जरूरी नहीं है। सरकार को लगता है कि अगर अब जल्द इस मोर्चे पर पहल नहीं हुई तो यहां भी हालात बेकाबू हो सकते हैं। इसी संतुलन की कोशिश में 16 मई के बाद केंद्र सरकार देशव्यापी लॉक डाउन की जगह राज्यों को इसे चुनने की आजादी दे सकती है। तीसरी मीटिंग में जोन की रणनीति बनी थीपीएम के साथ सीएम की पिछली मीटिंग में लॉक डाउन के तीसरे चरण की रणनीति बनी थी। जिसके बाद तय हुआ था कि जो जिला रेड जोन में हैं लॉक डाउन पूरी पांबदी के साथ जारी रह सकता है। आरेंज जोन वाले जिले में कुछ रियायत मिली तो ग्रीन जोन में लभगग पूरी तरह पांबदी हटाने का प्रस्ताव बना। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू रहने पर भी सहमति हुई। हालांकि अभी कम से कम मई महीने में यात्रा पर प्रतिबंध में किसी तरह की रियायत मिलने की उम्मीद कम है। मतलब रेल और वायु सेवा के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।सप्ताह के अंत में देश को संबोधित कर सकते हैं पीएमसूत्रों के अनुसार, सीएम के साथ मीटिंग करने के बाद अगले दो-तीन दिनों तक आगे की रणनीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके बाद सप्ताह के अंत में शनिवार या रविवार को पीएम मोदी देश को दोबारा संबोधित कर सकते हैं। कोरोना संकट पर यह उनका चौथा देश के नाम संबोधन हो सकता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3cfOE4V
पीएम 11 मई को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग
Reviewed by Fast True News
on
May 10, 2020
Rating:

No comments: