ads

जमात: सोशल मीडिया पर चल रही बड़ी 'जंग'

नई दिल्ली दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने और इससे 9 लोगों की मौत के बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जबरदस्त जंग चल रही है। तबलीगी के पक्ष और विपक्ष जोरदार आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। नेता से लेकर आम आदमी तक सोशल मीडिया पर इसको लेकर ट्वीट कर रहे हैं। आप नेता आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि तबलीगी की तरफ से गलती हुई है। पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने से पहले ही दिल्ली में पाबंदिया लागू हो गई थीं। पूर्वी दिल्ली बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने तबलीगी जमात का आयोजन करने वालों पर आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि निजामुद्दीन में एकत्र हुए लोग क्या सोचकर वहां गए थे? क्या देश में लॉकडाउन का मजाक चल रहा था? पढ़ें, तबलीगी जमात पर मीडिया में चल रही खबरों पर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि वे एकतरफा खबरें दिखा रही है। शौकीन त्यागी नामक एक शख्स ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना जैसी महामारी को हिंदू-मुसलमान पर ले ही आए हैं। आरिफा खातून नामक एक यूजर ने ट्वीट किया कि विदेशी वायरस ने जहां हिंदू-मुसलमान का फर्क मिटा दिया, वहीं भारतीय मीडिया वायरस ने हिंदू-मुस्लिम मुद्दा फिर जगा दिया। पढ़िए, जस्ट ट्वीट नामक एक यूजर ने लिखा कि भारत में आने से पहले तक कोरोना एक वायरस था, यहां आते ही उसके धर्म का पता लग गया। शुक्रिया मीडिया दूसरी तरफ #CovidJihad से तबलीगी जमात के विरोध में भी लोग ट्वीट कर रहे हैं। संतोष कुमार गौडा नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि निजामुद्दीन में जमात का आयोजन कोविड जिहाद है। अजय प्रसाद मौर्य नामक एक यूजर ने लिखा कि आप कोविड जिहाद की योजना बना रहे हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33Zvi0y
जमात: सोशल मीडिया पर चल रही बड़ी 'जंग' जमात: सोशल मीडिया पर चल रही बड़ी 'जंग' Reviewed by Fast True News on April 01, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.