ads

CAA पोस्टर: 'लाठी भी चलवाएंगे, घर भी बिकवाएंगे'

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों ने हिंसा की शक्ल ले ली थी। हिंसा में सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान की भरपाई के लिए आरोपियों की तस्वीर वाली होर्डिंग्स लखनऊ में अलग-अलग चौराहों पर लगाई गईं। इस पर संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने होर्डिंग्स हटवाने का आदेश दिया। इसके बाद योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछा था कि किस कानून के तहत यह कार्रवाई की गई। उधर, यूपी के मुख्यमंत्री का एक पुराना बयान बीजेपी की ओर से अभी भी जमकर ट्वीट किया जा रहा है। यूपी बीजेपी के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने विधानसभा में योगी आदित्यनाथ के भाषण का एक विडियो ट्वीट किया है। इस विडियो में योगी आदित्यनाथ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'कहीं कोई तिनका नहीं हिल रहा है। 12-15 लोग हाथों में तलवार लेकर जाएंगे जो दिखेगा उस पर हमला करेंगे। इसके बाद भी उम्मीद की जाएगी कि सरकार उन पर लाठी न बरसाए। उम्मीद करते हैं कि सरकार उनकी शांति से आरती उतारे। ऐसा नहीं हो सकता है।' '...तो लाठी भी चलवाएंगे'इस विडियो के साथ शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा है, 'तुम कागज नहीं दिखाओगे और दंगा भी फैलाओगे तो हम लाठी भी चलवाएंगे, घरबार भी बिकवाएंगे और हां...पोस्टर भी लगवाएंगे।' पढ़ें: योगी सरकार लाई अध्यादेश इन सबके बीच खास बात यह है कि योगी सरकार उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक ऐंड प्राइवेट प्रॉपर्टी अध्यादेश-2020 लेकर आई, जिसे कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है। इसके तहत आंदोलनों-प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर दोषियों से वसूली भी होगी और उनके पोस्टर भी लगाए जाएंगे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2IL83xx
CAA पोस्टर: 'लाठी भी चलवाएंगे, घर भी बिकवाएंगे' CAA पोस्टर: 'लाठी भी चलवाएंगे, घर भी बिकवाएंगे' Reviewed by Fast True News on March 13, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.