ads

इकाना: क्रिकेटरों संग साये की तरह चलेंगे डॉक्टर

लखनऊ कोरोना वायरस की दहशत अब लखनऊ तक पहुंच गई है। यहां रविवार 15 मार्च को इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच में दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी। क्रिकेट के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार होगा जब खाली स्टेडियम में कोई मैच खेला जाएगा। वनडे मैच के लिए दोनों टीमें आज लखनऊ पहुंचेंगी। कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए खिलाड़ियों की सशस्त्र सुरक्षा के साथ ही 'हेल्थ सिक्यॉरिटी' पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दोनों देशों के खिलाड़ियों की बस मेडिकल 'कारकेड' (डॉक्टरों का विशेष दस्ता) के बीच होटल पहुंचेगी। इसे देखते हुए गुरुवार रात से ही मेडिकल टीमें अलर्ट कर दी गईं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से होटल और स्टेडियम तक हर कदम पर डॉक्टरों का सुरक्षा घेरा रहेगा। खिलाड़ी मैदान में उतरने से पहले तक उनकी निगरानी में रहेंगे। इसके लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सईद अहमद और चिकित्साधिकारी कंट्रोल रूम डॉ. सत्येंद्र आजाद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीएमओ ऑफिस में बना कंट्रोल रूम दोनों अधिकारी प्रत्येक टीम के लिए मेडिकल 'कारकेड' तैयार कर उसकी अगुवाई करेंगे। सीएमओ कार्यालय में निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसे 12 मार्च की रात दस बजे से एक्टिव कर दिया गया है। मेडिकल 'कारकेड' के लिए बलरामपुर हॉस्पिटल और लोकबंधु हॉस्पिटल के डॉक्टरों की दो-दो टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में पांच डॉक्टर होंगे। हर टीम के साथ 108 एम्बुलेंस का घेरा भी तैयार किया गया है। 1 ऐंबुलेंस अलग से होगी जिसमें टीम के सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जैसे उनका ब्लड ग्रुप वगैरह की जानकारी होगी। 5 करोड़ टिकट की हो चुकी थी बिक्री स्टेडियम में दर्शकों की नो एंट्री से लखनऊ में भारत बनाम अफ्रीका मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि करीब 5 करोड़ रुपये के टिकट की बिक्री भी हो चुकी थी लेकिन अब बीसीसीआई टिकट वापस करने का निर्णय लिया है। सिर्फ ये लोग जा सकेंगे स्टेडियम बिना दर्शकों के होने वाले मैच के चलते इकाना स्टेडियम को तकरीबन 15 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। इकाना में दर्शकों की क्षमता करीब 50 हजार है।उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सेक्रेटरी युधवीर सिंह ने बताया, 'सिर्फ टीवी क्रू, स्वास्थ्य अधिकारी और स्टेडियम स्टाफ को भी अंदर जाने की अनुमति होगी। इसके लिए स्टेडियम के प्रत्येक गेट पर थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं। किसी में भी सर्दी जुकाम के लक्षण मिलेंगे तो उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा।' अलर्ट पर रहेंगे पीजीआई समेत सभी हॉस्पिटल इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया इंस्टिट्यूट, लोकबंधु हॉस्पिटल, रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल, भाऊ राव देवरस हॉस्पिटल के अलावा शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल सेंटर को भी अलर्ट पर रखा गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में बेड आरक्षित किए जा रहे हैं। अस्पतालों की टीमें 13 से 16 मार्च तक अलर्ट मोड पर रहेंगी। हर गेट पर हेल्थ कैंप इकाना स्टेडियम के हर गेट पर हेल्थ कैंप लगाकर जांच की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईंगंज व मोहनलालगंज की टीम को सौंपी गई है। इनके साथ अन्य टीमें भी लगाई जाएंगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2IF0etj
इकाना: क्रिकेटरों संग साये की तरह चलेंगे डॉक्टर इकाना: क्रिकेटरों संग साये की तरह चलेंगे डॉक्टर Reviewed by Fast True News on March 12, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.