ads

भारत में कोरोना: केरल में 200 के पार आंकड़ा

नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,397 हो गई है जबकि इस जानलेवा वायरस ने 35 लोगों की जान ली है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में आए हैं जबकि महाराष्ट्र में भी आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। आइए जानते हैं के LIVE अपडेट.. तबलीगी जमात से आंध्र में बढ़े कोरोना के केस आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 18 व्यक्ति वे हैं जो नई दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44 हो गई है। संक्रमण के ताजा मामलों में से 4 विशाखापत्तनम के हैं और यह सभी व्यक्ति 13 और 15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। संक्रमित व्यक्तियों में से एक मदीना से लौटा है और दो अन्य कर्नाटक में मक्का से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। झारखंड में कोरोना का पहला मामला रांची में एक मलेशियाई महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रशासन को एहतियात बरतने तथा लोगों से प्रशासन का सहयोग करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में वरीय अधिकारियों को लॉकडाउन के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि झारखण्ड के लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। लोग घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित होना चाहिए। मध्य प्रदेश में कोरोना के 66 मामले इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल में 19 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की मंगलवार को पुष्टि होने के साथ ही मध्य प्रदेश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 66 हो गई। इनमें से 5 और व्यक्ति की मौत हो जाने से प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। इंदौर में मंगलवार को 17 नये मामले आए, जबकि भोपाल एवं उज्जैन में एक-एक नया मामला सामने आया। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक मिली रिपोर्टों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कुल 66 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें इंदौर के सर्वाधिक 44 मरीज शामिल हैं। दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 100 के पार दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 120 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इन 120 मामलों में 24 वे व्यक्ति हैं जिन्होंने निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कम से कम पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और एक देश से बाहर चुका है। सोमवार रात तक कोविड-19 के 97 मामले सामने आ चुके थे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3bAvFRM
भारत में कोरोना: केरल में 200 के पार आंकड़ा भारत में कोरोना: केरल में 200 के पार आंकड़ा Reviewed by Fast True News on March 31, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.