ads

आरक्षण पर फिर सियासत, संसद में उठेगा मुद्दा

नई दिल्ली का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष ही नहीं, एनडीए के सहयोगी दलों ने भी केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार इस मामले में कोई हड़बड़ी दिखाने के मूड में नहीं है। आज यह मुद्दा संसद में भी उठाया जा सकता है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध करेंगे। एलजेपी संसद में उठाएगी मुद्दा! एनडीए की सहयोगी एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ताजा फैसला एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण के अधिकार से वंचित करता है। सूत्रों के अनुसार एलजेपी इस मामले को संसद में भी उठाएगी। 12 फरवरी को पार्टी अपने दलित सांसदों के साथ इस मुद्दे पर मीटिंग करने वाली है। वहीं, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी शुरू से न्यायपालिका में भी आरक्षण की वकालत करती रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पार्टी प्राइवेट कंपनियों में भी आरक्षण की पक्षधर है। पार्टी इसके लिए केंद्र सरकार से पहल की बात करेगी। उधर, अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी कहा कि ओबीसी और एससी-एसटी को प्रमोशन में भी आरक्षण मिलना चाहिए। सरकार इसके लिए कोई पहल करे तो वह इसका स्वागत करेगी। पेंडिंग प्रमोशन को भी निबटाने की पहलप्रमोशन में आरक्षण को लेकर कई विभागों और मंत्रालयों में पिछले कुछ सालों से कई अधिकारियों या कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं मिला है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग हर महीने केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में काम करने वालों को प्रमोशन देने का आदेश जारी करता रहा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अलग-अलग फैसलों में प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगा रखी है। हालांकि इस आदेश को चुनौती भी दी गई है। सरकार इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है। डीओपीटी ने इस मामले में लॉ मिनिस्ट्री से राय भी मांगी है। हड़बड़ी नहीं दिखाएगी केंद्र सरकार सूत्रों के अनुसार सरकार इस बार कोई हड़बड़ी नहीं दिखाएगी और तमाम पहलुओं का न सिर्फ अध्ययन करेगी, बल्कि आने वाली तमाम प्रतिक्रिया पर कोई एक्शन भी नहीं लेगी। इसके पीछे पूर्व में मिली सीख है। दरअसल दो साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने जब एससी-एसटी एक्ट में बदलाव किया तो दलित समुदाय की ओर से उग्र आंदोलन हुआ था। इसके बाद दबाव में आते हुए सरकार ने ऑर्डिनेंस जारी कर पुराना कानून बहाल कर दिया। लेकिन इसके बाद सवर्णों ने काउंटर आंदोलन शुरू कर दिया था। जाहिर है कि उस अनुभव को देखते हुए इस बार मोदी सरकार बहुत हड़बड़ी में कोई फैसला नहीं लेगी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला दरअसल, यह विवाद सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद शुरू हुआ है जिसमें उत्तराखंड हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें राज्य सरकार से कहा गया था कि वह प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए डेटा जुटाए। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से यह पता करने को कहा था कि एससी-एसटी कैटिगरी के लोगों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है या नहीं, जिससे प्रमोशन में रिजर्वेशन दिया जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को रिजर्वेशन देने के लिए निर्देश जारी नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है। एससी-एसटी कैटिगरी में प्रमोशन में आरक्षण देने का निर्देश हाई कोर्ट ने जारी किया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/38ekLjw
आरक्षण पर फिर सियासत, संसद में उठेगा मुद्दा आरक्षण पर फिर सियासत, संसद में उठेगा मुद्दा Reviewed by Fast True News on February 09, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.