राहुल-अधीर को पीएम मोदी की ट्रेन वाली कहानी
नई दिल्ली संसद में गुरुवार को मोदी अलग ही मूड मे दिखाई दिए और सरकार पर बजट सत्र के दौरान लगातार हमलावर रहे कांग्रेस नेता अधीर रंजन को निशाने पर लिया। अधीर रंजन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको जब देखता और सुनता हूं , किरण रिजिजू को बधाई देता हूं। आप फिट इंडिया मूवमेंट का अच्छे से प्रचार कर रहे हैं। आप भाषण देने के दौरान भी कसरत करते हैं। पीएम के बयान पर पूरा सदन हंस पड़ा। मोदी ने पर भी चुटकी ली। पीएम ने साधु, मौलवी और पहलवान की कहानी सुनाई मोदी ने अधीर रंजन पर तंज के लिए ट्रेन में साधु, मौलवी, पहलवान की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, कल यहां स्वामी विवेकानंद के कंधों से बंदूकें फोड़ी गईं। आपने रेकॉर्ड से निकाल दिया है, इसलिए जिक्र नहीं करूंगा। एक बार कुछ लोग रेल में सफर कर रहे थे। रेल जैसे गति पकड़ती थी, तो पटरी से आवाज आती थी। वहां बैठे हुए एक संत महात्मा बोले कि देखो पटरी से कैसी आवाज आ रही है। हर किसी ने सुनी अलग-अलग आवाज क्योंकि.. यह निर्जीव पटरी भी हमें कह रही है, प्रभु कर दे बेड़ा बार। दूसरे संत ने कहा कि मैंने सुना नहीं, मुझे तो यह सुनाई दे रहा है प्रभु तेरी लीला अपरंपार है। वहां मौजूद मौलवी ने कहा कि उन्हें कुछ और सुनाई दे रहा है। संत के पूछने पर उसने कहा कि अल्ला तेरी रहमत रहे। पहलवान ने कहा कि मुझे तो सुनाई दे रहा है खा रबड़ी कर कसरत..खा रबड़ी कर कसरत। अधीर रंजन ने की थी आपत्तिजनक तुलना पीएम ने कहा कि बुधवार को विवेकानंद के नाम से कहा गया, जैसे मन की रचना होती है, वैसे ही हमें सुनाई देता है। आपको यह देखने के लिए इतनी दूर जाने की जरूरत नहीं थी, बहुत कुछ पास में है। बता दें कि बुधवार को संसद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए मोदी की आपत्तिजनक तुलना की थी, जिसे बाद में सदन का कार्यवाही से निकाल दिया गया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36XFCWM
राहुल-अधीर को पीएम मोदी की ट्रेन वाली कहानी
Reviewed by Fast True News
on
February 06, 2020
Rating:

No comments: