आखिर पप्पू यादव ने किससे मांगी आजादी?
सुपौल बिहार के सुपौल में नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ एक रैली में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यहां तक कहा कि वह राम-नानक-बुद्ध को मानने वाले हैं, जबकि सरकार रावण-कंस को मानने वाली। 'आप रावण-कंस को मानने वाले' सुपौल के राधोपुर में कांग्रेस और जनअधिकार पार्टी ने 'संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली' का आयोजन किया था। इस दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'मुसलमानों को हमेशा गजनी-बाबर के लोग हैं (कहा जाता है)...हम तो राम को, रहीम को, नानक को, बुद्ध को मानने वाले हैं... जो लोग अपने ही वतन के खून से नफरत करें...तुम लोग रावण-कंस के लोग हो। पुलवामा हमले पर घेरा यादव ने पिछले साल हुए पुलवामा हमले को लेकर केंद्र को घेरा और आरोप लगाया कि पुलवामा हमले में गिरफ्तार हो चुके डीएसपी देविंदर सिंह का हाथ था। यादव ने कहा कि जिस कश्मीर में एक सुई तक नहीं घुस सकती वहां इतनी भारी मात्रा में बम और बारूद कहा से पहुंच गया। उन्होंने सरकार से इसकी उच्य स्तरीय जांच कराने की मांग भी की। इस दौरान पप्पू ने मंच से 'आजादी' के नारे भी लगाए। जामिया, छात्रों, दलित, युवा, बेटी, भारत और संविधान की आजादी के नारे लगाए। रैली में जेएनयू छात्र नेता बली रहमानी और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन भी शामिल रहे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2GUbmBr
आखिर पप्पू यादव ने किससे मांगी आजादी?
Reviewed by Fast True News
on
February 03, 2020
Rating:

No comments: