ads

...जब किचन के नल से निकलने लगी शराब

त्रिसूर शराब के कुओं की कहानियां अक्‍सर आपने किताबों और टीवी पर पढ़ी या देखीं होंगी लेकिन कुछ इसी तरह की घटना अब हकीकत में सामने आई है। केरल के त्रिसूर जिले के चलाकुडी कस्‍बे में स्थित सोलोमोन एवन्‍यू अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के आश्‍चर्य का ठिकाना उस समय नहीं रहा जब सोमवार को उन्‍होंने अपने किचन का नल खोला। इस नल से भूरे रंग का पानी आ रहा था और उसमें से अजीब सी गंध आ रही थी। जल्‍द ही यह खबर जंगल में आग की तरह से फैल गई कि पानी के टैंक में शराब मिली हुई है। इस रहस्‍य से पर्दा उस समय उठा जब स्‍थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया। जांच में आबकारी विभाग की गड़बड़ी का पता चला। दरअसल, आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 4500 लीटर जब्‍त की गई शराब को एक गड्ढे में फेंक दिया था। उन्‍हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह शराब बहकर पास में स्थित कुएं में चली जाएगी जो सोलोमोन एवन्‍यू के लोगों के पीने के पानी का मुख्‍य स्रोत है। 'पानी का रंग देखकर मैं डर गया' सबसे पहले शराब मिले पानी का पता लगाने वाले जोशी मलियेक्‍कल कहते हैं कि उन्‍हें पहले लगा कि पाइप में गड़बड़ी है। जोशी कहते हैं, 'मैंने रविवार को जैसे ही पानी के टैंक को भरने के लिए पंप को चलाया तो पानी का रंग देखकर मैं डर गया। पानी के गंध और उसके स्‍वाद से यह पुष्‍ट हो गया कि किसी ने पानी के अंदर शराब मिलाई है।' जोशी ने कहा कि जब परिसर में रह रहे 18 परिवारों को भी यही अनुभव हुआ तो उन्‍होंने चालकुडी नगर निगम से बात की। वार्ड के काउंसिलर वीजे जोजी ने कहा कि प्रभ‍ावित परिवारों को पानी के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया गया है। जोजी ने कहा, 'ये परिवार वाले पिछले कई साल से दूषित पानी पी रहे थे। यह उनके पानी का एकमात्र स्रोत है।' डेप्‍युटी एक्‍साइज कमिश्‍नर टीके सानू ने कहा कि कुएं को कम से कम आठ बार 'साफ' किया जा चुका है ताकि शराब के अंश को पानी से निकाला जा सके। उन्‍होंने कहा कि जब तक पानी पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता, हम प्रभावित परिवारों को पेयजल मुहैया कराएंगे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2vbLbn7
...जब किचन के नल से निकलने लगी शराब ...जब किचन के नल से निकलने लगी शराब Reviewed by Fast True News on February 05, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.