ads

थरूर बोले- 'BJP भारत की आत्मा बांट रही'

नई दिल्ली ने मंगलवार को सरकार पर धर्म, भाषा, क्षेत्र और वर्ग के आधार पर विभाजित करने का आरोप लगाया और दावा किया कि 1947 में देश की भूमि का बंटवारा हुआ था, लेकिन 2020 में यह सरकार भारत की आत्मा का बंटवारा कर रही है। में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग में लेते हुए कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों, पुलिस कार्रवाई में 27 लोगों के मारे जाने और जीडीपी के गिरकर 4।5 फीसदी हो जाने का उल्लेख क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की काल्पनिक बातें की हैं, जबकि इस दूर के सपने के लिए कोई रूपरेखा भी नहीं पेश की। कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि इस सरकार में लोगों को हिंदू-मुसलमान, हिंदी भाषी और गैरहिंदी भाषी, देशभक्त और देशद्रोही में बांटा जा रहा है। 1947 में देश की जमीन का बंटवारा हुआ था, लेकिन 2020 में भारत को बांटा जा रहा है। थरूर ने यह सवाल भी किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में जम्मू-कश्मीर में कई नेताओं को महीनों से हिरासत में रखे जाने का जिक्र क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि इस सरकार में न सबका साथ है, न सबका विकास और न ही सबका विश्वास है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2v5Z06U
थरूर बोले- 'BJP भारत की आत्मा बांट रही' थरूर बोले- 'BJP भारत की आत्मा बांट रही' Reviewed by Fast True News on February 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.