पटना में घर में बम विस्फोट, 5 लोग घायल
पटना बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को एक मकान में हुए बम विस्फोट में 5 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दो से तीन बम विस्फोट हुए हैं लेकिन अभी इसकी आधिकारिकि पुष्टि नहीं हुई है। विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट सालिम अहरा इलाके में हुआ। पुलिस ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि घर के अंदर बम रखे हुए थे और उसमें विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दो घरों को नुकसान पहुंचा है। सभी घायलों को पटना के पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। विस्फोट को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल सालिम अहरा इलाके में तैनात किया गया है। पुलिस ने विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विस्फोट में घायलों की तादाद बढ़ सकती है। सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3bmkb53
पटना में घर में बम विस्फोट, 5 लोग घायल
Reviewed by Fast True News
on
February 09, 2020
Rating:

No comments: