नोएडा SSP के सेक्स विडियो चैट का सच क्या?
नोएडा भ्रष्टाचार और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहने वाले एसएसपी का आपत्तिजनक विडियो वायरल हुआ है। एसएसपी ने बुधवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सेक्टर 27 स्थित कैंप ऑफिस में उन्होंने अपना पक्ष रखा। एसएसपी बोले, भ्रष्टाचार के खिलाफ करीब एक महीने पहले भेजी गई रिपोर्ट की वजह से ऐसा किया गया है। कुछ लोगों ने साजिश करते हुए छवि खराब करने की कोशिश की है। इस बारे में सेक्टर 20 थाने में केस दर्ज कराया गया है। विडियो फॉरवर्ड करने से बचने की हिदायत दी गई है। बताया जा रहा है कि जिले में 3 विडियो वायरल हो रहे हैं। कथित तौर पर उसमें एक तरफ एसएसपी वैभव कृष्ण के होने की बात कही जा रही है। पहले विडियो में पीछे से एक लड़की की अश्लील आवाज आ रही है। दूसरे में एसएसपी के होने की बात की जा रही है। तीसरे विडियो में केवल एसएसपी का चेहरा दिख रहा है। 'CM को करप्शन की फाइलें भेजने पर हुई साजिश' रात करीब साढ़े 8 बजे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को उन्होंने जिले में भ्रष्टाचार से जुड़ी कुछ फाइलें भेजी थीं। संवेदनशील मामले की फाइल करीब एक महीने पहले भेजी गई थी। उस रिपोर्ट में जनपद में रहे उच्च अधिकारियों, कथित पत्रकारों और अन्य लोगों के नाम हैं। पिछले दिनों एक्सटॉर्शन करने वालों पर हुई कार्रवाई में कुछ सफेदपोश के भी जुड़े होने की बात सामने आई, जिससे तिलमिलाकर ये साजिश रची गई है। विडियो वायरल करने वालों पर भी होगा ऐक्शन एसएसपी ने बताया है कि कथित विडियों की जांच कराने के लिए आईजी रेंज मेरठ से अपील की गई है। इसे वायरल करने और फॉरवर्ड करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2rQ11CQ
नोएडा SSP के सेक्स विडियो चैट का सच क्या?
Reviewed by Fast True News
on
January 01, 2020
Rating:

No comments: