'हिंदू जिन्ना' बन गए हैं PM मोदी: तरुण गोगोई
गुवाहाटी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी को करार दिया है। गोगोई ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी भारत का धर्म के आधार पर विभाजन करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की 'टू नेशन थिअरी' को फॉलो कर रहे हैं। गोगोई ने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की निंदा की। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री आरोप लगाते हैं कि हम (कांग्रेस) पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, मगर उन्होंने खुद को ही पड़ोसी देश के स्तर तक गिरा लिया है। वह जिन्ना के दो राष्ट्र सिद्धांत की तरफ बढ़ रहे हैं और भारत के हिंदू जिन्ना के रूप में उभरे हैं।' 'हम हिंदू हैं, मगर भारत को हिंदू राष्ट्र बनते नहीं देखना चाहते' उन्होंने कहा कि जिस तरह नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए हैं, वह दिखाता है कि लोगों ने बीजेपी और उसके सहयोगी संगठनों के 'हिंदुत्व' के विचार को खारिज किया है। गोगोई ने कहा, 'हम हिंदू हैं, मगर अपने देश को हिंदू राष्ट्र बनते नहीं देखना चाहते हैं। विरोध करने वाले लोगों में ज्यादातर हिंदू हैं, जो बीजेपी और आरएसएस के हिंदुत्व को ठुकरा चुके हैं।' पढ़ें: बता दें कि तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। गोगोई देशभर में प्रस्तावित एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर केंद्र पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इससे पहले उन्होंने देश में एक भी डिटेंशन कैंप न होने का दावा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। गोगोई ने पीएम मोदी को झूठा बताते हुए दावा किया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने असम के ग्वालपाड़ा में डिटेंशन कैंप स्थापित करने के लिए वर्ष 2018 में 46 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की थी। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35rXxEo
'हिंदू जिन्ना' बन गए हैं PM मोदी: तरुण गोगोई
Reviewed by Fast True News
on
January 06, 2020
Rating:

No comments: