ads

JNU हिंसा: शायर फैज की बेटी सलीमा भी कूदीं

नील कमल, बठिंडा दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हुई हिंसा के खिलाफ पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मशहूर शायर फैज अहमद फैज की बेटी सलीमा हाशमी बुधवार को छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों के प्रदर्शन में शामिल हुईं। लाहौर और कराची के प्रेस क्लबों में सलीमा ने छात्रों के सुर में सुर मिलाए। जनरल मोहम्मद जिया-उल हक की दमनकारी तानाशाही और इस्लामिक सत्ता की हिमायत का विरोध करते हुए 1979 में फैज ने हम देखेंगे नज्म लिखी थी। भारत में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान फैज की यह रचना एक हथियार के रूप में इस्तेमाल हो रही है। लाहौर और कराची में प्रदर्शनकारियों ने जेएनयू में हुई हिंसा के अलावा जामिया और एएमयू में पुलिस कार्रवाई की निंदा की। लाहौर में प्रॉग्रेसिव स्टूडेंट्स समूह ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया, जो फैज की नज्म पर आधारित था। लगभग 200 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। कराची में इंटर-यूनिवर्सिटी फेमिनिस्ट यूनियन ने इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया। सलीमा हाशमी ने लाहौर में हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया। चर्चित लेखक और शायर फहमीदा रियाज की बेटी वीरता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। पढ़ें: IIT कानपुर में प्रदर्शन के दौरान नज्म पर विवाद सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई पुलिसिया सख्ती के विरोध में आईआईटी कानपुर में 17 दिसंबर को प्रदर्शन हुआ था। आरोप है कि बिना अनुमति के हुए प्रदर्शन में कथित तौर पर भड़काऊ नारे लगाए गए। इसमें मशहूर शायर फैज अहमद फैज की नज्म गाने को लेकर भी विवाद है। मार्च के दौरान फैज की नज्म हम देखेंगे के एक अंश को लेकर जो कविता पढ़ी गई, उसको लेकर भावनाओं को आहत करने का आरोप है। पढ़ें: आईआईटी के डेप्युटी डायरेक्टर मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि फैज की कविता पढ़ने और इसके हिन्दू विरोधी होने की जांच की बात तथ्यों से परे है। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को संस्थान में छात्रों के मार्च के बाद कई तरह की शिकायतें प्रशासन के सामने दर्ज कराई गई थीं, उनकी जांच की जा रही है। लेकिन नज्म 'हम देखेंगे' के हिंदू विरोधी होने को लेकर कोई जांच नहीं की जा रही है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QEOGuZ
JNU हिंसा: शायर फैज की बेटी सलीमा भी कूदीं JNU हिंसा: शायर फैज की बेटी सलीमा भी कूदीं Reviewed by Fast True News on January 08, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.