CAA के बाद असम में बीजेपी की पहली बड़ी रैली
गुवाहाटी नागरिकता संशोधन कानून पास होने और असम में एनआरसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी ने शनिवार को गुवाहाटी में एक बड़ी रैली का आयोजन किया। बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की इस रैली में बीजेपी के 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। असम में हुए प्रदर्शनों के बाद बीजेपी के इस सम्मेलन को एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। शुक्रवार को हुई इस विशाल रैली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और असम सरकार के मंत्री शामिल हुए। इस रैली के दौरान अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि देश में लगभग 2300 राजनीतिक दल हैं। जिसमें से 54 ऐसे दल हैं जो क्षेत्रीय हैं, जिनको चुनाव आयोग ने अपनी मान्यता दी है। इसके अलावा 7 ऐसी पार्टियां हैं, जिन्हें राष्ट्रीय पार्टी कहा गया है। ये सारे दल पारिवारिक दल बन गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय दलों में भी सभी पार्टियां पारिवारिक दल बन गई हैं, लेकिन बीजेपी ऐसी पार्टी है जो अब भी सिद्धांतों पर काम कर रही है। विचारों से मां भारती की तस्वीर बदलने का काम बीजेपी कर रही है। नड्डा ने अपने भाषण में नागरिकता संशोधन कानून और दूसरे देशों में पीड़ित अल्पसंख्यकों के हालातों का जिक्र किया। पीएम के दौरे के विरोध का ऐलान बता दें कि नड्डा की यह रैली उस वक्त हुई है, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी भी खुद 10 जनवरी को असम के दौरे पर जाने वाले हैं। एआरसी और सीएए के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान अशांत रहे असम में पीएम के इस दौरे का विरोध करने का ऐलान किया गया है। असम के प्रमुख राजनीतिक दल ऑल असम स्टूडेंट यूनियन ने कहा है कि अगर पीएम खेलो इंडिया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए असम आते हैं तो उनके दौरे का व्यापक विरोध किया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी 10 जनवरी को असम में खेलो इंडिया गेम्स का उद्घाटन करने के लिए जाने वाले हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2sDBflM
CAA के बाद असम में बीजेपी की पहली बड़ी रैली
Reviewed by Fast True News
on
January 04, 2020
Rating:

No comments: