मुंबई में गेटवे से हटाए गए प्रदर्शनकारी छात्र
मुंबई जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा के खिलाफ मुंबई में छात्रों का विरोध अब और तेज हो गया है। गेटवे ऑफ इंडिया पर बड़ी संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हाथों में पोस्टर हैं। इस बीच पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे तीखी झड़प भी हुई। इसके बाद से पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को गाड़ियों में भरकर उन्हें यहां से आजाद मैदान के लिए भेजा है। इसके बाद छात्र और उग्र हो गए हैं। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। बता दें कि जेएनयू में छात्रों पर हुए हिंसक हमले के खिलाफ मुंबई में भी छात्र सड़क पर उतर आए हैं। गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्रों के कड़े विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अब उन्हें वहां से हटाकर आजाद मैदान भेजना शुरू किया है। इसे लेकर भी छात्रों में गुस्सा है और वे पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ भी नारे लगा रहे हैं। 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर से हड़कंप इससे पहले गेटवे ऑफ इंडिया एक छात्रा के हाथ में 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर से सोशल मीडिया पर सियासी घमासान मच गया। इस पोस्टर की न सिर्फ बीजेपी, बल्कि कांग्रेस के नेताओं ने भी जमकर आलोचना की। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार को आड़े हाथों लिया तो कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी सवाल किए। उधर, डीसीपी (जोन 1) संग्राम सिंह निशानदार ने कहा कि इस मामले (फ्री कश्मीर पोस्टर) को गंभीरता से लिया गया है और इसकी गहन जांच की जा रही है। फडणवीस ने भी उठाए सवाल देवेंद्र फडणवीस ने वर्तमान सरकार को कटघरे में खड़ा कर सवाल दागे। फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे से पूछा कि क्या उन्हें फ्री कश्मीर भारत विरोधी अभियान बर्दाश्त है। देवेंद्र फडणवीस ने 'फ्री कश्मीर'के पोस्टर वाले विडियो ट्वीट कर लिखा, 'यह किस बात का प्रदर्शन है? फ्री कश्मीर के नारे क्यों लगाए जा रहे हैं? हम मुंबई में इस तरह के अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं?' मार्च में कई बॉलिवुड हस्तियां शामिल जेएनयू स्टूडेंट्स पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को भी मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे तक मार्च निकाला गया। इसमें आईआईटी बॉम्बे, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस के अलावा कई दूसरे शैक्षणिक संस्थानों के स्टूडेंट्स शामिल हुए। विरोध-प्रदर्शनों में मशहूर फिल्मी हस्तियां भी नजर आईं। प्रदर्शन में शामिल स्टूडेंट्स ने कहा कि आज यह जेएनयू के साथ हुआ, कल किसी और के साथ होगा और फिर हमारे साथ भी हो सकता है। ऐसे में इसके खिलाफ आवाज उठानी जरूरी है। रैली के दौरान 'हमें चाहिए आज़ादी' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' के जमकर नारे लगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QSHJ8o
मुंबई में गेटवे से हटाए गए प्रदर्शनकारी छात्र
Reviewed by Fast True News
on
January 06, 2020
Rating:

No comments: