ननकाना अटैकः बीजेपी ने पूछा- कहां हैं सिद्धू ?
नई दिल्ली बीजेपी ने पाकिस्तान के गुरुद्वारे पर भीड़ द्वारा पत्थरबाजी करने की घटना पर कांग्रेस पर हमला करते हुए पूछा कि इसके नेता इस घटना पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस घटना के बाद भी वह आईएसआई चीफ को गले लगाना चाहते हैं, तो फिर इस मामले को कांग्रेस को देखना चाहिए। वही, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को घेरते हुए कहा, 'मैंने इस मु्द्दे पर कांग्रेस से अबतक कुछ नहीं सुना। मुझे नहीं पता कि सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू) पाजी कहां भाग गए? अगर इसके बाद भी वह ISI चीफ को गले लगाना चाहते हैं तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए।' बीजेपी के तरुण चुघ ने पाकिस्तान पर हमलावर होते हुए उस पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब में जो घटना हुई वह पिछले 70 सालों से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही घटनाओं का ट्रेलर है। उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई है जब शुक्रवार को भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की। इस भीड़ का नेतृत्व सिख लड़की को अगवा करने वाले लड़के का परिवार कर रहा था। इस घटना पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर पाकिस्तान से मांग की कि वह सिख समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी उपाय करे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QnJAD1
ननकाना अटैकः बीजेपी ने पूछा- कहां हैं सिद्धू ?
Reviewed by Fast True News
on
January 04, 2020
Rating:

No comments: