इंदौर: विजयवर्गीय की बढ़ी मुश्किल, केस दर्ज
इंदौर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में धारा 144 तोड़ने के मामले में विजयवर्गीय समेत 350 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले इंदौर में विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता का एक विडियो सामने आया था, जिसमें वह अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे थे। विडियों में विजयवर्गीय यह कहते सुनाई दिए कि संघ के पदाधिकारी यहां हैं नहीं तो वह शहर में आग लगा देते। इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। इंदौर पुलिस ने इस दौरान हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में विजयवर्गीय पर शिकंजा कसा है। विजयवर्गीय और उनके समर्थकों पर डिविजनल कमिश्नर आकाश त्रिपाठी के आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है। यह घटना ऐसे समय में हुई जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने के लिए सरसंघचालक मोहन भागवत और अन्य शीर्ष पदाधिकारी शहर में ही थे। बिफरे विजयवर्गीय विडियो में आगे कहते सुनाई पड़ रहे हैं, 'आखिर कोई प्रोटोकॉल होता है या नहीं? यह चिट्ठी लिखी है कि हम उनसे मिलना चाहते हैं। क्या वे हमें यह सूचना भी नहीं देंगे कि वे शहर से बाहर हैं? यह अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे संघ के पदाधिकारी (यहां) हैं, नहीं तो आज आग लगा देता इंदौर में।' इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, 'कैलाश विजयवर्गीय जी ने जो कुछ कहा है उनकी गलती नहीं है। वह एक अच्छे योग्य संघ द्वारा संस्कारित राजनेता है और जो भाषा संघ ने सिखाई उसका वह उपयोग करते हैं। समाज में, मोहल्लों में, शहर में आग लगाते-लगाते देश में लगा दी है क्योंकि यही संस्कार संघ ने इन्हें दिए हैं। जय हो।' चश्मदीदों के मुताबिक विडियो विजयवर्गीय की अगुआई में बीजेपी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के रेजिडेंसी इलाके में शुक्रवार दोपहर किए गए धरना-प्रदर्शन का है। इस दौरान विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि प्रशासन शहर में विकास के नाम पर पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रहा है। इस मुद्दे पर बीजेपी नेताओं ने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को सीधी चर्चा के लिए बुलाया था लेकिन वे नहीं आए। बाद में जब कुछ कनिष्ठ सरकारी अधिकारी प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे तो विजयवर्गीय ने आला अफसरों के रवैये पर तीखी नाराजगी जाहिर की। वायरल विडियो में विजयवर्गीय कहते सुनाई पड़ रहे हैं, 'क्या वे (अधिकारी) इतने बड़े हो गए? क्या उनकी इतनी औकात हो गई? अधिकारियों को समझना चाहिए कि वे जनता के नौकर हैं।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QnENBu
इंदौर: विजयवर्गीय की बढ़ी मुश्किल, केस दर्ज
Reviewed by Fast True News
on
January 04, 2020
Rating:

No comments: