मिथिला के 'पाग' को मिली अंग्रेजी डिक्शनरी में जगह
नई दिल्ली अकसर हिंदी शब्दों को इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल करने की चर्चा होती रही है, लेकिन इन दिनों चर्चा में मैथिली शब्द 'पाग' है। की आन-बान और शान के प्रतीक शब्द को मैकमिलन डिक्शनरी में शामिल किया गया है। मैकमिलन के अनुसार, ‘पाग’ एक प्रकार का शिरवस्त्र है, जो भारत के मिथिला के लोग धारण करते है। गौरतलब है कि पाग धारण करने की सदियों पुरानी परम्परा समय के साथ मिथिलांचल में भी क्षीण हो गई थी। धीरे धीरे अब यह फिर से चलन में आ रही है। पाग को बचाए रखने के लिए कुछ साल पहले एक संस्था मिथिलालोक फाउंडेशन ने पाग बचाओ अभियान चलाया था। बाद में केंद्र सरकार ने मिथिला पाग पर डाक टिकट भी जारी किया था। मैकमिलन डिक्शनरी में इसके शामिल होने पर मिथिलालोक फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. बीरबल झा ने कहा कि इंग्लिश डिक्शनरी में ‘पाग’ के शामिल होने पर अन्य भाषा-भाषी लोग भी पाग शब्द और इसकी गरिमा से परिचित हो पाएंगे। बताया जाता है कि मिथिला भाषियों की आबादी 4 करोड़ के आसपास है। मिथिला भाषा भी संविधान की 22 भाषाओं में दर्ज है। मिथिला में पाग का अपना ही महत्व है। हालांकि यह प्रथा मिथिला के ब्राह्मणों और कायस्थों में ही है। परिवार का सम्मानित व्यक्ति पाग को सिर पर लगाता है। इसे सामाजिक प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जाता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2sOpE3h
मिथिला के 'पाग' को मिली अंग्रेजी डिक्शनरी में जगह
Reviewed by Fast True News
on
January 03, 2020
Rating:

No comments: