मुठभेड़...फरार, अस्पताल से आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एनकाउंटर के बाद फरार चल रहे वॉन्टेड आतंकी निसार अहमद डार को गिरफ्तार कर लिया है। निसार का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से बताया जाता है और सुरक्षा एजेंसियों को उसकी काफी समय से तलाश थी। श्रीनगर के एक अस्पताल में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हाजिन इलाके के निवासी निसार अहमद डार को शहर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि डार का संबंध पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था। नवंबर में एनकाउंटर के बाद हुआ था फरार कुख्यात आतंकी डार पिछले साल नवंबर में एक एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों को चकमा देने में सफल रहा था। गांदरबल के कुल्लन में हुए इस एनकाउंटर में एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया गया था। इससे पहले नए साल की शुरुआत में गांदरबल जिले से लश्कर के एक भूमिगत कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गुंड निवासी रईस अहमद लोन (22) मोबाइल सिम कार्ड का धंधा करता था। उसने जिले में सक्रिय लश्कर के आतंकवादियों के लिए कई कार्ड पंजीकृत कराए थे। 12 नवंबर को गांदरबल में मारा गया था पाक आतंकी पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'जांच के दौरान भूमिगत कार्यकर्ता लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध पाया गया। आरोपी ने उस पाकिस्तानी आतंकवादी का साथ भी दिया था जो 12 नवंबर को कुल्लन गांव में मुठभेड़ में मारा गया था।' उन्होंने कहा कि लोन के खिलाफ गैर कानून गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिये आगे जांच की जा रही है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37AbvW0
मुठभेड़...फरार, अस्पताल से आतंकी गिरफ्तार
Reviewed by Fast True News
on
January 03, 2020
Rating:

No comments: