कल भारत बंद, बैंक ATM पर दिखेगा असर!
नई दिल्ली केंद्र सरकार की 'जन विरोधी' नीतियों के खिलाफ 10 ट्रेडयूनियन्स की तरफ से कल यानी बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में कई बैंकयूनियन्स ने समर्थन का ऐलान किया है जिससे बैंकों के कामकाज पर असर होगा। अगर आप भी कल बैंक जाने के बारे में सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि पहले यह पता कर लें कि आपका बैंक खुला रहेगा या नहीं। वामदलों ने भी दिया हड़ताल का समर्थन इस देशव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेने वालीयूनियन्स में INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC और कई अन्य सेक्टोरल इंडिपेंडेंट फेडरेशन और असोसिएशन्स शामिल हैं। वामदलों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। इसके अलावा 60 स्टूडेंटयूनियन्सों और यूनिवर्सिटीज के अधिकारियों ने भी हड़ताल का हिस्सा बनने का ऐलान किया है। शिक्षा संस्थान फीस बढ़ोतरी और शिक्षा के कमर्शलाइजेशन का विरोध करेंगे। ट्रेडयूनियन्सों ने जेएनयू हिंसा और विश्वविद्यालयों में हो रही ऐसी घटनाओं की निंदा करते हुए छात्रों का साथ देने का फैसला किया है। पांच बैंक संगठन ने हड़ताल का समर्थन किया बैंक के बंद रहने से एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। यह असर 9 जनवरी को भी दिखाई दे सकता है। हालांकि बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा पर कोई असर नहीं होगा। हड़ताल को लेकर एसबीआई की तरफ से बयान दिया गया है कि कामकाज पर आंशिक असर होगा। जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मचारियों के पांच संगठनों ने हड़ताल के समर्थन का ऐलान किया है, जिसकी वजह से कई बैंक बंद रह सकते हैं या आंशिक कामकाज होगा। नौ जनवरी को एटीएम में कैश की हो सकती है किल्लत ट्रेडयूनियन्सें इस बात से भी नाराज हैं कि जुलाई 2015 से अबतक कोई इंडियन लेबर कॉन्फ्रेस आयोजित नहीं हुई है। इसके अलावा, रेलवे और कई PSUs का निजीकरण भी ट्रेडयूनियन्सों की नाराजगी का कारण हैं। बैंकों का मर्जर और डिफेंस प्रॉडक्शन इकाइयों का कॉर्पोरेटाइजेशन भी ऐसे मुद्दे हैं, जिनपर श्रमिक संगठन नाराज हैं। 8 जनवरी को भारत बंद के कारण कामकाज काफी प्रभावित होगा। 9 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे लेकिन एटीएम तक कैश न पहुंच पाने की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस हड़ताल की 10 प्रमुख बातें 1. दस ट्रेडयूनियन्स की तरफ से भारत बंद का ऐलान किया गया है। 2. कई बैंकिंगयूनियन्स ने भी हड़ताल का समर्थन किया है और साथ में वामदल ने भी सहयोग की बात कही है। 3. आठ जनवरी को कई बैंक बंद रह सकते हैं या फिर आंशिक रूप से कामकाज होगा। बैंक बंद रहने के कारण एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। 4. डिमांड- ट्रेडयूनियन्स प्रस्तावित लेबर लॉ के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं। 5. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स असोसिएशन (AIBOA), BEFI, INBEF, INBOC और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ (BKSM) कह चुका है कि वे हड़ताल का समर्थन करेंगे। 6. कई बैंक शेयर मार्केट को यह जानकारी दे चुके हैं कि वह 8 तारीख को हड़ताल में शामिल होंगे। 7. हड़ताल की वजह से बैंक से निकासी और जमा, चेक क्लियरिंग जैसे काम नहीं हो पाएंगे। 8. प्राइवेट बैंक के कामकाज पर किसी तरह के असर होने की संभावना नहीं है। 9. ट्रेडयूनियन्स के प्रतिनिधि 2 जनवरी को लेबर मिनिस्टर से मिले लेकिन बातचीत नहीं बन पाई जिसके बाद ट्रेडयूनियन्स ने हड़ताल को वापस नहीं लेने का फैसला किया। 10. ट्रेडयूनियन्स का कहना है कि इस हड़ताल में करीब 25 करोड़ लोग शामिल होंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Froyx5
कल भारत बंद, बैंक ATM पर दिखेगा असर!
Reviewed by Fast True News
on
January 07, 2020
Rating:

No comments: