ads

प्रयागराज में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या

प्रयागराज प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर सेवइत गांव में शनिवार की देर रात एक ही परिवार के 5 लोगों की कर दी गई। हत्यारों ने मासूम बच्चों को भी मौत की नींद सुला दिया। हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन आईजी समेत एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही घटना स्थल पर डॉग स्क्वॉड और फरेंसिक टीम भी नमूनों की जांच के लिए पहुंची। पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर भी देख रही है। अडिशनल एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह से एनबीटी ऑनलाइन ने बात की। उन्होंने कहा, 'घर के सभी दरवाजे बंद थे। माना जा रहा है कि हत्यारे छत से घर में दाखिल हुए थे। घटना स्थल से विजय शंकर तिवारी (55), उनके बेटे सोनू (30), सोनू की पत्नी सोनी (27), सोनू के दो बच्चे कुंज और कान्हा के शव मिले हैं। कान्हा सात वर्ष था जबकि कुंज महज तीन वर्ष का था।' 'खून से लथपथ मिले शव' स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय शंकर तिवारी गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। वह इन दिनों गांव आए हुए थे। उनका बेटा सोनू गांव में ही रहता था। रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए। सुबह काफी देर तक जब परिवार का कोई सदस्य घर के बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसी जब घर के अंदर पहुंचे तो वहां सभी 5 लोगों के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे। इस बात की आनन-फानन जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। (रिपोर्टर संजय पांडेय से मिले इनपुट्स के साथ)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2rZrbDe
प्रयागराज में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या प्रयागराज में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या Reviewed by Fast True News on January 04, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.