पैसे मांगने गए मजदूर को दबंग ने JCB से कुचला
प्रतापगढ़ यूपी के प्रतापगढ़ जिले में दबंगों ने एक मजदूर की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज कैथौला गांव में एक दबंग ने मजदूरी का पैसा मांगने पर दलित युवक को जेसीबी से कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी होने पर परिजन में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी के बाद परिजन ने युवक के शव के साथ काफी देर तक राजमार्ग को जाम रखा और न्याय की मांग की। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के परगीपुर छोटी रानीगंज कैथोला निवासी श्रीनाथ सरोज का 18 वर्षीय बेटा विपिन सरोज रानीगंज कैथोला के विकास सिंह की जेसीबी और ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार की दोपहर में वह विकास सिंह के पास मजूदरी के पैसे मांगने गया था। विकास सिंह ने पैसा देने के बजाय उसे वहां से भाग जाने को कहा पर विपिन पैसा लेने की मांग पर अड़ा रहा। इसके बाद विकास सिंह ने जेसीबी से कुचलकर विपिन सरोज की हत्या कर दी और मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घटना की जानकारी के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं आसपास के इलाकों में भी तनाव की स्थिति बन गई। नाराज परिजन युवक के शव को लेकर लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर पहुंचे और दबंग के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। पुलिस ने दर्ज किया केस घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने परिजनको दबंग के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने को लेकर आश्वस्त किया, तब जाकर लोगों का विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद आरोपी शख्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2rfQW1x
पैसे मांगने गए मजदूर को दबंग ने JCB से कुचला
Reviewed by Fast True News
on
December 04, 2019
Rating:

No comments: