ads

PSLV-सी47 की उल्टी गिनती शुरू, कल उड़ान

देश का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी47) के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बुधवार सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर कार्टोसैट-3 और 13 वाणिज्यिक छोटे उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान करेगा। मंगलवार सुबह 7 बजकर 28 मिनट बजे उल्टी गिनती शुरू हुई। इसे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार से छोड़ा जाएगा। इसरो द्वारा किए गए एक ट्वीट के अनुसार, पीएसएलवी-सी47 एक्सएल कन्फीगरेशन में पीएसएलवी की यह 21वीं उड़ान होगी। यह श्रीहरिकोटा स्थित एसडीएससी शार से 74वां प्रक्षेपण यान मिशन होगा। कार्टोसैट-3 उपग्रह उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें लेने की क्षमता से लैस तीसरी पीढ़ी का उन्नत उपग्रह है। 13 अमेरिकी उपग्रहों को भी लेकर जाएगा यह 509 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित कक्षा में 97.5 डिग्री पर स्थापित होगा। भारतीय अंतरिक्ष विभाग के न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ हुए एक समझौते के तहत पीएसएलवी अपने साथ अमेरिका के 13 वाणिज्यिक छोटे उपग्रहों को भी लेकर जाएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34gJ1PX
PSLV-सी47 की उल्टी गिनती शुरू, कल उड़ान PSLV-सी47 की उल्टी गिनती शुरू, कल उड़ान Reviewed by Fast True News on November 26, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.